Move to Jagran APP

गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर शहर में नगर कीर्तन 24 को

नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर शहर में नगर कीर्तन 24 नवंबर को निकाला जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 02:44 AM (IST)Updated: Sat, 23 Nov 2019 06:07 AM (IST)
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर शहर में नगर कीर्तन 24 को
गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर शहर में नगर कीर्तन 24 को

जागरण संवाददाता, जालंधर : नौवीं पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर शहर में नगर कीर्तन 24 नवंबर को निकाला जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर, सेंट्रल टाउन से सुबह आठ बजे से निकाले जा रहे नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर शहर की समूह सिंह सभाएं, धार्मिक संगठन, स्त्री सत्संग सभा तथा सिख संगठनों की संयुक्त बैठक वीरवार को गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुई।

loksabha election banner

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ईश्वर सिंह व महासचिव परमिदर सिंह डिपी ने कहा कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट, डाकघर चौक, नामदेव चौक, सहदेव मार्केट, मास्टर तारा सिंह नगर, डीसी ऑफिस रोड, गुरुद्वारा निर्मल कुटिया, मोहल्ला गोबिदगढ़ व एसडी कॉलेज रोड से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, नर्सिंग इंस्टीट्यूट का स्टाफ, गतका पार्टियां, बैंड पार्टी, बच्चों के बैंड तथा विभिन्न गुरुद्वारों से कीर्तनी जत्थे, स्त्री सत्संग सभा शामिल होंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की अगुआई गुरु के पांच प्यारे करेंगे।

नगर कीर्तन में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से पुष्पवर्षा व लंगर लगाकर स्वागत किया जाएगा। शहीदी दिवस को लेकर एक दिसंबर तक समागम होंगे जिसमें भाई साहब रविदर सिंह दिल्ली वाले, भाई गुरदेव सिंह ऑस्ट्रेलिया वाले, श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई शौकीन सिंह, भाई बलबीर सिंह, भाई कमलजीत सिंह, भाई जसविदर सिंह, भाई जबरतोड़ सिंह शबद गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे। इसी तरह श्री दरबार साहिब, अमृतसर के पूर्व ग्रंथी ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना, ज्ञानी बलदेव सिंह गुरमति विचारों के साथ संगत को गुरु चरणों से जुड़े जोड़ेंगे। इस मौके पर चेयरमैन गुरचरण सिंह बागा वाले, चरणजीत सिंह डीसी टायर, जतिदर सिंह खालसा, बलजीत सिंह सेठी, गुरविदर सिंह गोमा, रविदंर सिंह रीहल, राजेंद्र सिंह बेदी, हरजिदर सिंह, बलबीर सिंह टायरां वाले, रविदरजीत सिंह खुराना के अलावा सिंह सभाओं से बेअंत सिंह सरहदी, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह सैनी, गुरमेल सिंह, हरजोत सिंह लक्की, सिख तालमेल कमेटी से तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, सतपाल सिंह सिद्दकी, भूपिदरपाल सिंह खालसा, गुरिदर सिंह मझैल, बाबा जसविदर सिंह बशीरपुरा वाले, चरणजीत सिंह लुबाना, हरबंस सिंह, लखविदर सिंह, इंद्रपाल सिंह अरोड़ा, इंद्रपाल सिंह, जसविदर सिंह, जतिदर पाल सिंह कपूर व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.