Move to Jagran APP

17 के नगर कीर्तन को लेकर संगत में उत्साह

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन 17 नवंबर को ¨सह सभाओं, धार्मिक संगठनों व समूह संगत के सहयोग से प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दीवान अस्थान (रजि.) सेंट्रल टाउन जालंधर द्वारा सजाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 01:48 AM (IST)
17 के नगर कीर्तन को लेकर संगत में उत्साह
17 के नगर कीर्तन को लेकर संगत में उत्साह

जासं, जालंधर : धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव को समर्पित नगर कीर्तन 17 नवंबर को ¨सह सभाओं, धार्मिक संगठनों व समूह संगत के सहयोग से प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दीवान अस्थान (रजि.) सेंट्रल टाउन जालंधर द्वारा सजाया जा रहा है।

loksabha election banner

प्रबंधक कमेटी प्रधान मोहन ¨सह ढींडसा, तरलोचन ¨सह, इकबाल ¨सह ढींडसा, सुख¨मदर ¨सह राजपाल, हरकोमलजीत ¨सह रोमी, चरनजीत ¨सह मिंटा, जगदेव ¨सह जंगी, राजबीर ¨सह शंटी ने बताया कि नगर कीर्तन 17 नवंबर को पुरातन रूट से चलते हुए शाम को दोआबा के केंद्रीय अस्थान गुरुद्वारा दीवान अस्थान में समाप्त होगा। इस संबंध में कैलेंडर भी रिलीज किया गया।

¨सह सभाओं के प्रतिनिधियों में परमात्मा ¨सह, जगजीत ¨सह गाबा, अजीत ¨सह सेठी, पर¨मदर ¨सह दशमेश नगर, सरबजीत ¨सह राजपाल, सुरजीत ¨सह चीमा, बेअंत ¨सह सरहद्दी, इंद्रजीत ¨सह, भू¨पदरपाल ¨सह खालसा, सुखदेव ¨सह गांधी, दलजीत ¨सह बिट्टू, हरसु¨रदर ¨सह, कुलजीत ¨सह चावला, द¨वदर ¨सह रहेजा, अमरजीत ¨सह, तरजोत ¨सह लक्की मुख्य वक्ता, भू¨पदर ¨सह दिल्ली, गुरबचन ¨सह कथूरिया, म¨हदर ¨सह, रा¨जदर ¨सह, कंवलजीत ¨सह टोनी, चरनजीत ¨सह ठक्कर, मंजीत ¨सह ठुकराल, कंवलजीत ¨सह ग्रीनलैंड, सु¨रदर ¨सह, हरजीत ¨सह, दलबीर ¨सह, सुख¨वदर ¨सह चकराला आदि विशेष सेवा निभा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.