Move to Jagran APP

नगर निगम का डिजीटल पोस्टर मेकिग कंपीटिशन आज से शुरू

25 सितंबर से 28 सितंबर तक डिजीटल पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन होगा।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Sep 2020 01:52 AM (IST)
Hero Image
नगर निगम का डिजीटल पोस्टर मेकिग कंपीटिशन आज से शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम के मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेवारी अभियान के तहत 25 सितंबर से 28 सितंबर तक डिजीटल पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन होगा। शहर के लोग वेस्ट मैनेजमेंट के आइडिया के साथ पोस्टर बना कर नगर निगम को द्व42ड्डह्यह्लद्गद्व4ह्मद्गह्यश्चश्रठ्ठह्यद्बढ्डद्बद्यद्बह्ल4@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त फेसबुक पर अपलोड करके नगर निगम को टैग कर सकते हैं। नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर इनायत गुप्ता ने बताया कि इस कंपीटिशन में कोई भी हिस्सा ले सकता है। पोस्टर बनाने के बाद पीपीटी या पीडीएफ फाइल बनाकर निगम को ईमेल करें। ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि निगम की मुहिम को शहर के लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। कई लोग प्रेरित होकर वेस्ट मटीरियल को रियूज कर रहे हैं और अच्छे प्रोडक्ट बना रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि इस मुहिम में शामिल होकर शहर को बेहतर बनाने में मदद करें। महक ने प्लास्टिक बोतलों से प्लांटर बनाए

एसडी कॉलेज की फैशन डिजाइनिग की छात्रा महक ने प्लास्टिक की वेस्ट बोतलों को प्लांटर के रूप में बदला है। बोतलों को अलग-अलग शेप देकर उसमें पौधे लगाए जा रहे हैं। वेस्ट मटीरियल से बनाए गए प्लांटर की वीडियो एसडी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सुनीता भल्ला ने अपनी फेसबुक आइडी पर अपलोड की है। इसी तरह छोटी बच्ची इंशु ने वेस्ट मटीरियल से डॉल हाउस बनाया है। इंशु ने गत्ते के डिब्बों को इस्तेमाल किया है। इन दोनों पोस्ट को दिख कर लोगों को प्रेरित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता से लोगों को अपने घर के पास आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें