Move to Jagran APP

जालंधर में सड़कों के लिए 35 करोड़ के टेंडर, ठेकेदार तय करेंगे नगर निगम का भविष्य

पंजाब सरकार की ग्रांट से जारी 21 करोड़ रुपये के काम में से पेंडिंग 19.50 करोड़ रुपये की ग्रांट मंगवाने के लिए सरकार को फंड यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेज दिए हैं।

By Edited By: Published: Mon, 03 Aug 2020 07:39 AM (IST)Updated: Mon, 03 Aug 2020 08:42 AM (IST)
जालंधर में सड़कों के लिए 35 करोड़ के टेंडर, ठेकेदार तय करेंगे नगर निगम का भविष्य

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम ने करीब 35 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण के नए टेंडर लगाए हैं। यह टेंडर तीन अगस्त, 10 अगस्त और 17 अगस्त को ओपन किए जाने हैं। इनमें से ज्यादातर टेंडर दूसरी बार लगाए जा रहे हैं और निगम को उम्मीद है कि टेंडर क्लियर हो जाएंगे। पिछली बार ठेकेदारों ने टेंडरों से दूरी बनाए रखी थी। ठेकेदारों को पिछले एक साल के दौरान किए गए 21 करोड़ रुपये के काम में से सिर्फ डेढ़ करोड़ का भुगतान हुआ है। इसलिए ठेकेदार निगम पर भुगतान का भी दबाव बना रहे हैं। निगम ने पंजाब सरकार की ग्रांट से हुए 21 करोड़ रुपये के काम में से पेंडिंग 19.50 करोड़ रुपये की ग्रांट मंगवाने के लिए सरकार को फंड यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भेज दिए हैं।

loksabha election banner

ठेकेदारों का तर्क है कि अगर पुराना बकाया नहीं मिलेगा तो वह नया काम कैसे शुरू करेंगे। जिन सड़कों के टेंडर लगाए हैं उनमें शहर की कई प्रमुख सड़कें शामिल हैं। इनमें बीएमसी चौक से शास्त्री मार्केट चौक, मदन फ्लोर मिल से प्रताप बाग, मदन फ्लोर मिल चौक से ही रेलवे स्टेशन, गाखल से नाहल पुली प्रमुख हैं। करीब 100 सड़कों के टेंडर लगाए गए हैं और यह सभी बरसात के बाद और सर्दियों से पहले बनाने का दबाव निगम पर बना रहेगा। निगम ने जो काम पिछले समय में पास किए हैं वह भी अभी शुरू नहीं हो पाए हैं। लॉकडाउन के कारण काफी काम प्रभावित हुआ है और अब बरसात चल रही है। 

इन सडकों के भी टेंडर मांगे

राम दास, वार्ड नंबर 36, रोज कॉलोनी वार्ड नंबर 36, गुप्ता कॉलोनी वार्ड 69, शास्त्री चौक से मिलाप चौक, अमर नगर, प्रीत नगर, बसंत नगर, अर्जुन देव नगर वार्ड 31, नारायण नगर, गुड़ मंडी चौक से गुरुद्वारा साहिब, गदईपुर वार्ड 3, मोहल्ला करार खां, वीआइपी कॉलोनी, राजा गार्डन, सिविल लाइन्स रोड, जिंदा पिंड रोड, वार्ड 32 की गलियां, पंजाब एवेन्यू, अटारी बाजार, भार्गव कैंप अड्डा, दूरदर्शन एन्क्लेव, आंबेडर नगर, सूरानुस्सी अमन नगर, सेठ हुकुम चंद कॉलोनी, गढ़ा, चार्जिंया मोहल्ला, सहलगां मोहल्ला, थापरां मोहल्ला, राजा गार्डन, सर्जिकल कांप्लेक्स, तेज मोहन नगर, शाह सिकंदर रोड, कबीर मंदिर गली भार्गव कैंप, गौतम नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, रेरू, गोपाल नगर, पुरानी कचहरी, अशोक विहार।

उद्घाटन प्रोग्राम में परगट सिंह की लेटलतीफी से मेयर नाराज

गुरु तेग बहादुर नगर में गुरु रविदास चौक से बीएसएनएल चौक तक के सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन में विधायक परगट सिंह के देरी से पहुंचने से मेयर जगदीश राज राजा नाराज हो गए। मेयर खुद समय पर पहुंच गए लेकिन परगट सिंह नहीं पहुंचे थे। मौके पर मौजूद अफसर और पार्षद अरुणा अरोड़ा पार्षद हरशरण कौर हैप्पी और अन्य नेताओं ने उद्घाटन का शेड्यूल आगे बढ़ाने की प्लानिंग की। उस पर मेयर भड़क गए और अफसरों को भी लताड़ लगाई कि उनसे पूछे बिना उद्घाटन प्रोग्राम आगे बढ़ाने की योजना कैसे बनाई। एक बार तो मेयर गाड़ी में बैठ कर वापस जाने लगे थे लेकिन पार्षदों ने विनती करके उन्हें मना लिया। इस बीच परगट सिंह भी उद्घाटन के लिए पहुंच गए। मेयर ने विधायक के साथ ज्यादा बात नहीं की और उद्घाटन करने के पश्चात वहां से निकल गए। गुरु तेग बहादुर नगर और मॉडल टाउन की इस मुख्य सड़क पर 55 लाख रुपये लागत आएगी। उद्घाटन अवसर पर नगर निगम की बीएंडआर कमेटी के चेयरमैन जगदीश गग, सुरेंद्र सिंह भापा और इलाका के प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.