Move to Jagran APP

कांग्रेस ने तय समय से पहले फूंक दिया पुतला, सांसद ने जिला प्रधान पर निकाली भड़ास Jalandhar News

सांसद संतोख सिंह चौधरी ने शहरी और देहाती प्रधान की कारगुजारी पर भी अंगुली उठा दी और कहा कि वर्किंग में सुधार होना चाहिए।

By Sat PaulEdited By: Published: Sat, 16 Nov 2019 09:08 AM (IST)Updated: Sat, 16 Nov 2019 04:15 PM (IST)
कांग्रेस ने तय समय से पहले फूंक दिया पुतला, सांसद ने जिला प्रधान पर निकाली भड़ास Jalandhar News
कांग्रेस ने तय समय से पहले फूंक दिया पुतला, सांसद ने जिला प्रधान पर निकाली भड़ास Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस का प्रदर्शन अनुशासनहीनता का शिकार रहा। कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर देश भर में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर डीसी आफिस के बाहर पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। पुतला फूंक प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं व नेताओं को 12 बजे का समय दिया गया था, लेकिन 15 मिनट पहले ही पुतला फूंक दिया। सांसद चौधरी संतोख सिंह जब कांग्रेस भवन पहुंचे तो पुतला फूंक कार्यक्रम खत्म करके कार्यकर्ता लौट रहे थे। ये देख सांसद का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिला कांग्रेस प्रधान बलदेव सिंह देव और सुखविंदर सिंह लाली पर जमकर भड़ास निकाली।

loksabha election banner

प्रधान देव ने कहा कि चेयरमैन जगबीर बराड़ ने कहीं जाना था, इसलिए उनके दबाव में पुतला फूंक दिया तो चौधरी ने कहा कि ‘हू इज दिस जगबीर बराड़’। चौधरी ने शहरी और देहाती प्रधान की कारगुजारी पर भी अंगुली उठा दी और कहा कि वर्किंग में सुधार होना चाहिए। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस भवन के कार्यक्रमों में विधायक तक नहीं आ रहे तो पार्टी कैसे खड़ी होगी। सांसद ने प्रधानों को यहां तक कह दिया कि ऐसे कार्यक्रमों की पंजाब प्रधान को कैसे रिपार्ट दोगे।

सांसद की नाराजगी का यह आलम था कि निगम के कंपनी बाग में शाम को हुए कार्यक्रम में पहुंचे सांसद चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद विधायक राजिंदर बेरी से इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की। दोपहर को दिए गए धरने में जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान बलदेव सिंह देव, देहात के प्रधान सुखविंदर सिंह लाली, विधायक राजिंदर बेरी, चेयरमैन जगबीर बराड़, गो सेवा आयोग के सदस्य अशोक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है, कारोबार बंद हो रहे हैं, मंहगाई बढ़ती जा रही है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं।

प्रदर्शन में कांग्रेस सेवा दल महिला विंग की प्रधान कमलजीत धनोआ, निर्मला, मीनू, शबनम, गुरमीत, मनदीप, वीना, नरेश वर्मा, दीप, रीमा, परमजीत बल, संदीप अरोड़ा, दीना नाथ, यशवंत खोसला, मुकेश ग्रोवर, सुधीर घुग्गी, रमेश ग्रेवाल, मोहिंदर सिंह, अमृत खोसला, परमिंदर सिंह मल्ली, हरभजन शेखे, डॉ. शशिकांत, करन हैरी, दर्शन सिंह, मनिंदर सिंह, आदेश, हितेश, सुरिंदर कैरों, गुरबचन, लखविंदर, दर्शन, शिवम, सन्नी, गगन, रणदीप, रोहन, मौजूद रहे।

कांग्रेस के छह में से चार विधायक गैरहाजिर

पंजाब में कांग्रेस के सत्ता में होने के बावजूद संगठन को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इसमें आपसी गुटबंदी भी बड़ा कारण है। शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में कांग्रेस के जिले के छह में से सिर्फ दो विधायक राजिंदर बेरी और चौधरी सुरिंदर सिंह ही पहुंचे। विधायक परगट सिंह, विधायक सुशील रिंकू, विधायक अवतार सिंह बावा हैनरी, लाडी शेरोवालिया प्रदर्शन में नहीं पहुंचे। अन्य बड़े नेताओं में चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलुवालिया भी गैरहाजिर रहे। विधायक बावा हैनरी ने कहा कि वह शहर से बाहर थे इसलिए नहीं पहुंच पाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.