जूस पिलाने के बहाने बच्ची को ले गया, फिर पार्क में करने लगा गंदी हरकतें
एक व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रही बच्ची काे जूस पिलाने का लालच देकर ले गया। वह उसे एक पार्क में ले जाकर बच्ची से गंदी हरकतें करने लगा तो किसी ने पुलिस का फोन कर दिया। ।
जेएनएन, जालंधर। एक व्यक्ति शहर के बस्ती बावा खेल क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही नौ साल की बच्ची काे जूस पिलाने के बहाने से ले गया। इसके बाद वह उसे जबरन एक पार्क में ले गया आैर उससे अश्लील हरकतें करने लगा। इस बीच बच्ची काफी देर तक घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में किसी ने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी बताया कि टैगोर नगर पार्क में एक व्यक्ति एक बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को मुक्त कराया।
एडीसीपी डी सुडरविली ने बताया कि दोपहर ढाई बजे कंट्रोल रूम में एक बच्ची के साथ पार्क में एक व्यक्ति द्वारा गलत हरकतें करने की सूचना आई थी। किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया कि यह व्यक्ति टैगोर नगर पार्क में एक बच्ची के साथ बैठा गलत हरकत कर रहा है और बच्ची रो रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर बच्ची को मुक्त कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: युवक को तलाकशुदा महिला से हुआ प्यार, पत्नी को पता चला तो दोनों ने दे दी जान
बस्ती बावा खेल निवासी जतिंदर कुमार ने बताया कि क्षेत्र की ही यह बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उसने उसे जूस पिलाने का लालच दिया और उसे अपने साथ ले आया। इसके बाद वह उसे जबरन टैगोर नगर के पार्क में ले आया। वह वहां उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा। वह बच्ची को अपी हवस का शिकार बनाना चाहता था।
आरोपी की गलत हरकतों से सहमी हुई बच्ची रो रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बच्ची को उस व्यक्ति के साथ इस हालत में देखा तो उसे शक हुआ आैर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। इससे पुलिस ने आरोपी को दबाेच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं, वह कई बार जेल भी जा चुका है।
यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में दो युवकों के साथ थी युवती, पुलिस छापे में खुला बड़ा सैक्स रैकेट
उसके खिलाफ मई 1997 में थाना नंबर पांच में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ अगस्त 2002 में थाना पांच में ही दुष्कर्म का केस और मई 2007 में दुष्कर्म के लिए अगवा करने का मामला किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।