Move to Jagran APP

पहली बार धनिष्ठा नक्षत्र में मनाई महाशिवरात्रि, देर रात तक चला पूजा का दौर

एक तो भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उत्तम दिन सोमवार उपर से महाशिवरात्रि का महासंयोग होने के चलते सोमवार तड़के चार बजे से ही शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई।

By Edited By: Published: Mon, 04 Mar 2019 07:15 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2019 09:10 AM (IST)
पहली बार धनिष्ठा नक्षत्र में मनाई महाशिवरात्रि, देर रात तक चला पूजा का दौर

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक तो भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उलाम दिन सोमवार, उपर से महाशिवरात्रि का महासंयोग होने के चलते सोमवार तड़के चार बजे से ही शहर के शिव मंदिरों में भक्तो की कतारें लगनी शुरू हो गई। व्रत रखने वाले श्रद्धालुों ने शिव मंदिरो में चार पहर की पूजा की। वहीं भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह को लेकर जहां जगह-जगह पर लंगर लगाए गए। वहीं विभिन्न संस्थाओं की तरफ से धार्मिक आयोजन किए गए। दरअसल, पहली बार 'धनिष्ठा नक्षत्र में' महाशिवरात्रि मनाई गई जिसके चलते तड़के से ही पूजा की रस्में शुरू हो गई, जो रात तक जारी रही। वही, मंदिरो में रात्रि की पूजा का इंतजाम भी किया गया था। इस क्रम में प्राचीन शिव मंदिर, गुड़ मंडी, प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल, प्राचीन नौहरियां मंदिर, गुड़ मंडी, श्री देवी तालाब मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, जेल रोड, गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस-एक व दो, श्री सत्य नारायण मंदिर, एसडी कालेज रोड, गीता मंदिर माडल टाउन सहित शहर के कई मंदिरो में खास इंतजाम किया गया।

loksabha election banner

मंदिरों के बाहर सजे बाजार

महाशिवरात्रि को लेकर शहर के मंदिरों के बाहर भक्तों की सुविधा के लिए बाजार सजाए गए थे। जहां पर बिल्व पत्र, भांग, धतूरा से लेकर फल सहित हर तरह के सामान उपलब्ध करवाया गया था। यही नहीं, कई मंदिरों में व्रत की पूजा करने वाले श्रद्धालुों की आमद अधिक होने के चलते अतिरिक्त पुजारी लगाए गए थे।

भक्तों को वितरित किया गया चरणामृत

प्राचीन शिव मंदिर, दोमोरिया पुल पुरानी रेलवे रोड में महाशिवरात्रि को लेकर लेकर तड़के चार बजे से ही भक्तो की कतारें लगनी शुरू हो गई। कारण, इस मंदिर में भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया गया। इसके साथ ही शिव बूटी से तैयार किया गया चरणामृत भी भक्तो को वितरित किया गया। जिले के एकमात्र इस मंदिर में महारुद्राभिषेक करने के चलते राज्य भर से श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। इस मौके पर कमेटी के प्रधान यादव खोसला ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव में संत समाज द्वारा भक्तो को आशीर्वाद देने आते है। इस मौके पर महासचिव रमेश सहदेव, गुरचरण बजाज, सुनील सहदेव, मानव बजाज, पंडित चक्रप्रसाद जोशी, एसके महेंद्रू, मनीष रेहान, नरिदंर सग्गू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, राज कुमार सहगल, नीलम बजाज, पूजा खोसला, आशु बजाज, गोविद, वंशिका, सौम्या, अरुण कौल, ऋतु कौल व अन्य मौजूद थे।

शिव शक्ति नौजवान सभा ने निकाली शोभायात्रा

महाशिवरात्रि को लेकर शिव शक्ति नौजवान सभा बस्ती नौ की तरफ से ओल्ड दशहरा ग्राउंड से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह भाटिया विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान शिव तांडव तथा भगवान शिव के जीवन पर आधारित झांकियां आकर्षण का केद्र रही। इस मौके पर भजन गायको ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी हुआ। संस्था की तरफ से कमलजीत सिंह भाटिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिदर अरोड़ा, दीपक जौड़ा, गौरव जौड़ा, रमण महाजन, मंगा राम, हरबंस लाल भगत, सुदेश थापा, पंकज मल्होत्रा, राज कुमार कलसी, गुलजार सिंह राय, अमरदीप कुंद्रा, शक्ति कुमार, बंटी राठौर, नीतू जौड़ा, अश्वनी कुमार, मोहिदर पाल, दविदर जौड़ा, कृष्ण लाल जोड़ा, संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे।

बस्ती दानिशमंदा से निकाली शोभायात्रा

महाशिवरात्रि को लेकर बस्ती दानिशमंदा से शोभायात्रा निकाली गई। कश्यप राजपूत सभा की तरफ से निकाली गई शोभायात्रा में शिवसेना बाल ठाकरे के प्रवक्ता सुभाष गोरिया व पंजाब भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहिदंर भगत विशेष रूप से शामिल हुए। शोभायात्रा का इलाके में भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर बलबीर गोरिया, अमित जट्ट, अश्वनी अटवाल, प्रकाश भगत, राकेश काला व अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.