Move to Jagran APP

हर-हर वाल्मीकि के जयघोष से गूंजा महितपुर

भगवान वाल्मीकि के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को महितपुर से विशाल शोभायात्रा सजाई गई। भगवान वाल्मीकि मंदिर वड्डे वेहड़े से निकाली गई शोभायात्रा में शहर की विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 06:00 PM (IST)
हर-हर वाल्मीकि के जयघोष से गूंजा महितपुर
हर-हर वाल्मीकि के जयघोष से गूंजा महितपुर

संवाद सहयोगी, महितपुर : भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव को लेकर वीरवार को महितपुर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। भगवान वाल्मीकि मंदिर वड्डे वेहड़े से निकाली गई शोभायात्रा में शहर की विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं ने शिरकत की।

loksabha election banner

शोभायात्रा में बच्चियों ने जहां डांडिया पेश किया, वहीं फूलों से सजी सुंदर पालकियां भी आकर्षण का केंद्र थी। शोभायात्रा का शुभारंभ दशरथ रतन मुख्य संचालक आदि धर्म समाज, ज्योति मान, अकाली नेता डॉ. अमरजीत ¨थद ने रिबन काटकर किया। इस दौरान गायक जसपाल जस्सा ने भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान कर संगत को निहाल किया। शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर नगर के मेन बाजार, परजीयां रोड, सरकारी क्वार्टर, अस्पताल मोहल्ला, तलाब वाला मोहल्ला, ढंगारा मुहल्ला, खुर्मपुर से होते हुए रात को मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा के रास्ते में विभिन्न संस्थाओं ने लंगर लगाए।

इस मौके पर विधायक हरदेव ¨सह लाडी शेरोवालिया, एसएसपी नवजोत ¨सह माहल, एसपी (डी) बलकार ¨सह, डीएसपी शाहकोट दिलबाग ¨सह ने पहुंचकर भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव की बधाई दी। मौके पर एससी ¨वग दलित विभाग पंजाब ने आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शोभायात्रा में पार्षद म¨हदरपाल ¨सह टुरना, राजकुमार जग्गा, हनी पसरीचा प्रधान अरोड़ा महासभा, मां सेवा परिवार के मुखी शिव प्रकाश, रवि मट्टू, स्वर्णा राम, जसवीर चंद राजा, वीर अमन, वीर राकेश, मंगा पहलवान, साबी धालीवाल, जगदीश मिगलानी, सु¨रदर जालंधर, जसवीर सिद्धू व समूह प्रबंधक कमेटी भगवान वाल्मीकि मंदिर वड्डा वेहड़ा मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.