Move to Jagran APP

तंग इलाकों में कामर्शियल निर्माण का सर्वे 15 जुलाई तक पूरा करना होगा

15 जुलाई तक सर्वे रिपोर्ट फाइनल करने का निर्देश दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 12:52 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 12:55 AM (IST)
तंग इलाकों में कामर्शियल निर्माण का सर्वे 15 जुलाई तक पूरा करना होगा
तंग इलाकों में कामर्शियल निर्माण का सर्वे 15 जुलाई तक पूरा करना होगा

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

शहर के तंग इलाकों और कम चौड़ी सड़कों को कामर्शियल रोड घोषित करने के लिए 15 जुलाई तक सर्वे रिपोर्ट फाइनल करने का निर्देश दिया गया है। लोकल बॉडी मंत्री ब्रह्म मोहिदरा के आदेश पर लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने नगर निगम को लेटर लिख कर 15 दिन में सर्वे रिपोर्ट मांगी है। विधायक राजिदर बेरी और विधायक सुशील रिकू ने शहर की जोनिग के तहत कम चौड़ी सड़कों, तंग इलाकों के लिए अलग बिल्डिंग बायलॉज बनाने में देरी का मामला पिछले सप्ताह लोकल बॉडी मंत्री के सामने उठाया उठाया था। विधायकों की मांग के बाद ही लोकल बॉडी मंत्री ने निगम से 15 जुलाई तक रिपोर्ट तलब की है। बिल्डिंग ब्रांच ने सर्वे शुरू कर दिया है लेकिन अभी तेजी नहीं आई है। बिल्डिंग ब्रांच ने पिछली मीटिग में यही हवाला दिया था कि उनके पास स्टाफ की कमी है जिस कारण सर्वे में देरी हो रही है। शहर के कई इलाकों में तंग गलियों में सालों से बाजार हैं। अब मुश्किल यह है कि बिल्डिंग बायलॉज के कारण यहां नई कामर्शियल बिल्डिंग नहीं बन सकती। एक रोड पर सभी दुकानें हैं लेकिन जो पांच से दस प्रतिशत इमारते घरेलू हैं या प्लॉट हैं उन्हें कामर्शियल बनाने की मंजूरी नहीं मिलती। इसी चक्कर में अवैध निर्माण होता है।

नवंबर 2019 में जोनिंग का हुआ था फैसला

नवंबर 2019 को हुई हाउस की मीटिग में विधायकों के सुझाव पर नॉर्थ, सेंट्रल और वेस्ट के तंग इलाकों की जोनिग करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। लोकल बॉडी डिपार्टमेंट ने यह प्रस्ताव पास कर दिया था लेकिन यह शर्त जोड़ दी थी कि पुराने तंग इलाके को शहर कोर एरिया भी डिक्लेयर करें। कोर एरिया डिक्लेयर करने के बाद नगर निगम इस इलाके में बिना पार्किंग के भी कामर्शियल नक्शे पास कर सकेगा। कोर एरिया डिक्लेयर करने के लिए निगम को पुराने इलाकों का सर्वे करके मैपिग करनी होगी। विधायक राजिदर बेरी का कहना है कि देरी निगम स्तर पर हो रही है। लोकल बॉडी मंत्री ने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट मिलते ही सरकार नोटिफकेशन कर देगी।

---------

सर्वे के लिए पार्षदों को शामिल करना होगा

नगर निगम के लिए 15 जुलाई तक जोनिग सर्वे करना संभव नहीं लग रहा है। सर्वे के लिए हर सड़क की पैमाइश करनी होगी और बताना होगा कि किस सड़क पर कितनी कामर्शियल बिल्डिंग हैं। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए सभी इलाकों में एक साथ काम करना होगा जिसके लिए ज्यादा टीमों की जरुरत होगी। हालांकि मेयर जगदीश राजा ने जोनिग प्रस्ताव पास करने के समय कहा था कि सर्वे के लिए पार्षदों की मदद लेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया। विधायक, मेयर-कमिश्नर से मीटिग में बिल्डिंग ब्रांच ने स्टाफ की कमी का मामला रखा था। टीमें काम पर लगी हैं, जल्द सर्वे रिपोर्ट देंगे : एमटीपी

बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी परमपाल सिंह ने कहा कि सर्वे के लिए टीमें काम कर रही हैं। स्टाफ की कमी है लेकिन कोशिश कर रहे हैं कि समय पर काम हो जाए। परमपाल सिंह ने कहा कि हर सड़क की पैमाइश करनी है कि सड़क पर कितनी दुकानें, कांप्लेक्स, स्कूल, सरकारी दफ्तर हैं और कितने प्लॉट खाली या रिहायशी हैं। हर सड़क की अलग रिपोर्ट तैयार करने में समय लग रहा है। --------

सेंट्रल हलके के सभी पुराने बाजार लिस्ट में शामिल

नगर निगम के जिस जोनिग प्रस्ताव को सकरार ने मंजूर किया था उसमें गुड़ मंडी, रैणक बाजार, इमामनासर, अटारी बाजार, ब्रांडरथ रोड और इनके साथ लगते बाजार शामिल हैं। पुराने बाजारों में सड़क 33 फुट और नए इलाकों में 60 फुट चौड़ी सड़क पर ही कमर्शियल नक्शा पास हो सकता है। तंग इलाकों में सड़क की चौड़ाई 15 फुट के लगभग है।

-------

वेस्ट हलके की इन सड़कों पर होगा लाभ

-शहीद बाबू लाभ सिंह नगर पुल से नागरा रोड पर गंदे नाले के पुल तक

- बस्ती बावा खेल नहर से बाबू लाभ सिंह नगर के नहर के पुल तक दोनों तरफ

- बस्ती बावा खेल नहर से गाखल पुल तक

- बस्ती पीरदाद नहर पुल से गंदा नाला लेदर कंपलेक्स तक

- राजनगर मोड़ से मधुबन कॉलोनी मोड़ तक

- बस्ती पीरदाद गुरुद्वारा से बस्ती बावा खेल अड्डे तक

- गुरुद्वारा बस्ती पीरदाद से शेर सिंह कॉलोनी के पुल तक

- गुरद्वारा आदर्श नगर से जेपी नगर, हरबंस नगर, 120 फुट रोड तक

- झंडियांवाला पीर चौक से आदर्श नगर, कृष्णा नगर, बस्ती मिट्ठू रोड नहर तक

- झंडियांवाला पीर चौक से कार बाजार अवतार नगर, नकोदर चौक तक

- फुटबॉल चौक से बसती नौ, बस्ती गुजां, बाबू जगजीवन राम चौक तक

- बाबू जगजीवन राम चौक से बस्ती दानिशमंदा गाखल पुल तक

- शेर सिंह पुल से कुटिया रोड बस्ती दानिशमंदन रोड तक

- इवनिग कॉलेज बस्ती नौ से वीर बबरीक चौक तक

- वीर बबरीक चौक से बस्ती शेख, मॉडल हाउस, गुरु रविदास चौक तक

- घास मंडी चौक बस्ती शेख से काला संघिया रोड धालीवाल पुलि तक

- घई नगर से शहंशाह पैलेस रोड, सिद्धार्थ नगर से नकोदर रोड तक

- बस्ती शेख अड्डे से शहनाई पैलेस चौक तक

- परशुराम भवन मोड़ से बस्ती मिट्ठू मोड़ तक

- रतन ब्रदर्स मोड़ नाहला पुल तक

- घास मंडी चौक से दशमेश नगर, नाखां वाला बाग तक

-----------

नॉर्थ हलके में कमर्शियल घोषित किए जाने वाले इलाके

- वर्कशॉप चौक से रेलवे स्टेशन

- वर्कशाप चौक से गुलाब देवी रोड

- अड्डा होशियारपुर फाटक से लम्मा पिड चौक

- दोमोरिया पुल चौक से सोढल चौक

- सोढल चौक से कनाल रोड

- सोढल चौक से सोढल फाटक

- वेरका मिल्क प्लांट से गदईपुर

- जेएमपी चौक से गुज्जा पीर रोड

- मकसूदां चौक से नंदनपुर रोड

- मकसूदां चौक से नंदनपुर रोड

- मकसूदां चौक से नागरा रोड

- गुरु रविदास स्कूल से जैमल सिंह नगर

- भगत सिंह चौक से अड्डा होशियारपुर रोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.