Move to Jagran APP

Jalandhar Lok Sabha Election Result 2019: कांग्रेस के संतोख चौधरी लगातार दूसरी बार जीते, मार्जिन घटा

जालंधर लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती संपन्न हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी संतोख सिंह 19515 हजार मतो से विजयी रहे।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 08:26 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 08:25 AM (IST)
Jalandhar Lok Sabha Election Result 2019: कांग्रेस के संतोख चौधरी लगातार दूसरी बार जीते, मार्जिन घटा

जेएनएन, जालंधर। जालंधर लोकसभा क्षेत्र में निवर्तमान सांसद चौधरी संतोख सिंह दूसरी बार संसदीय चुनाव जीत गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई पर वोटो की गिनती पूरी हो गई है। कड़े मुकाबले में चौधरी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के चरणजीत सिंह अटवाल को 19,515 वोटों से शिकस्त दी है। चौधरी को 3,85,449 और अटवाल को 3,65,934 प्राप्त हुए।

loksabha election banner

पंजाब डेमोक्रेटिक एलायंस (बहुजन समाज पार्टी) के प्रत्याशी बलविंदर कुमार 2,04,712 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे हैं। आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले काफी खराब रहा है। उसके प्रत्याशी पूर्व जस्टिस जोरा सिंह को मात्र 25,382 वोट मिले हैं।

जालंधर में खूब चला NOTA

जालंधर लोकसभा क्षेत्र के वोटरों ने नोटा (NOTA) का जमकर इस्तेमाल किया है। यहां नोटा को रिकार्ड 12.324 वोट पड़े हैं। यह पहली बार है कि नोटा को इतने वोट पड़े हैं। वैसे इस बार चुनाव में पंजाब भर में मतदताओं ने नोटा बटन का जमकर इस्तेमाल किया है।

2014 के मुकाबले जीत का मार्जिन घटा

चौधरी संतोख सिंह लगातार दूसरी बार जालंधर के सांसद बनने में कामयाब तो रहे लेकिन उनकी जीता मार्जिन घटा है। वर्ष 2014 में चौधरी को 3,80,479 वोट मिले थे। तब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अकाली दल के पवन कुमार टीनू को 70,981 वोटों से हराया था।

जालंधर कांग्रेस का गढ़, अब तक 13 बार जीती सीट

दोआबा की दलित सियासत के गढ़ माने जाते जालंधर में अभी तक हुए लोकसभा चुनावों में 13 बार कांग्रेस को जीत हासिल हो चुकी है। बीते चार चुनाव से कांग्रेस ही इस सीट पर जीतती रही है। इस सीट पर कभी बसपा का भी काफी प्रभाव रहता था, लेकिन समय के साथ-साथ बसपा का वोट बैंक लगातार सिमटता चला गया। दोआबा क्षत्र की जालंधर लोकसभा सीट एनआरआइ के गढ़ व खेल नगरी के रूप में अपनी पहचान रखती है। 1999 से 2014 तक यहां कांग्रेस काबिज रही।


विधानसभा हलकों में किसका दबदबा

जालंधर नॉर्थः कांग्रेस
जालंधर वेस्टः कांग्रेस
जालंधर सेंट्रलः कांग्रेस
जालंधर कैंटः कांग्रेस
फिल्लौरः शिअद
नकोदरः शिअद
शाहकोटः कांग्रेस
करतारपुरः कांग्रेस
आदमपुरः शिअद

--------------------

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.