करतारपुर में बीडीपीओ और सेक्रेटरी जिला परिषद ने गांव दयालपुर में 70 लाख के विकास कार्यों का लिया जायजा

बीडीपीओ सेवा सिंह ने कहा कि सरकार ने गांव दयालपुर के विकास के लिए 70 लाख रुपये की ग्रांट जारी की थी। उस ग्रांट से गांव में पंचायत घर की इमारत जिम बिल्डिंग के लैंटर सीवरेज तथा गलियों में टाइल्स लगाई जा रही हैं।