Move to Jagran APP

Jalandhar Under Curfew: नाकों पर पहुंची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम, हाथ सैनिटाइज कर बांटा लंगर

शहर में चनप्रीत मेमोरियल अस्पताल और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां की टीम ने नाकों पर पुलिस मुलाजिमों के हाथ सैनिटाइज करवाएं और उन्हें लंगर दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 10:48 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 09:39 AM (IST)
Jalandhar Under Curfew: नाकों पर पहुंची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम, हाथ सैनिटाइज कर बांटा लंगर

जालंधर, जेएनएन। राज्य भर में लगाए गए कर्फ्यू और कोरोना वायरस के खौफ से लोग घरों में दुबकने को विवश हो चुके हैं। तमाम बाजार, खाने-पीने की रेहड़ियां व ढाबों पर भी ताले लटके हुए हैं। सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस मुलाजिमों को भोजन के लाले पड़ गए। ऐसे में चनप्रीत मेमोरियल अस्पताल और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा बस्ती गुजां की टीम ने इन नाकों पर मंगलवार को दस्तक दी। टीम की अगुआई कर रहे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन और शिरोमणि अकाली दल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह भाटिया के साथ संस्था के सदस्यों ने पहले पुलिस मुलाजिमों के हाथ सैनिटाइज करवाएं व फिर लंगर भेंट किया।

loksabha election banner

इससे पूर्व लंगर वितरित करने वाली टीम पर स्प्रे करके व मुंह पर मास्क वह हाथों में ग्लव्स पहनाकर वाहेगुरु के समक्ष विश्व कल्याण की अरदास की गई। टीम के सदस्यों ने सड़कों पर रात गुजारने वाले लोगों को भी लंगर वितरित किया। कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि सेवा का यह अभियान कर्फ्यू खत्म होने तक निरंतर जारी रहेगा। इससे पूर्व उन्होंने मंडी से सब्जियां व करियाना खरीद कर टीम सदस्यों के साथ खुद लंगर तैयार किया। इसके साथ ही लोगों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कभी भी भोजन या दवाई की जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाने की पेशकश की।

जालंधर में  कर्फ्यू के दौरान पुलिस वालों को खाने का सामान मुहैया करवाते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य। 

इस मौके पर उनके साथ चरणजीत सिंह मक्कड़, जतिंदर पाल सिंह कपूर, कुलवंत सिंह भाटिया, संदीप सिंह, लवली ओबरॉय, विनोद चौहान, मोहिंदर पाल सिंह, मनजीत सिंह भाटिया, नवनीत सिंह, आशु, अमरजीत सिंह भाटिया, जसप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, रणदीप सिंह राणा व राज कौर मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.