Move to Jagran APP

PCS परीक्षा में 8वां रैंक लाने वाले दिलप्रीत का गुरुघर में सम्मान, पूर्व उप-गवर्नर इकबाल ने कहा- पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं

पावरकॉम में तैनात मनमोहन सिंह और प्रिंसिपल दविंदर कौर के पुत्र दिलप्रीत सिंह ने पीसीएस की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है। दिलप्रीत ने आठवां रैंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। बुधवार को उनका गुरुद्वारा 6वीं पातशाही बस्ती शेख में सम्मान किया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 14 Jul 2021 04:57 PM (IST)Updated: Wed, 14 Jul 2021 04:57 PM (IST)
गुरुद्वारा 6वीं पातशाही बस्ती शेख में पीसीए 8वीं रैंक होल्डर दिलप्रीत का सम्मान करते हुए गणमान्य। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। पीसीएस परीक्षा में आठवां रैंक हासिल करने वाले दिलप्रीत सिंह का सम्मान समारोह ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा 6वीं पातशाही बस्ती शेख में हुआ। बता दें कि पावरकॉम में तैनात मनमोहन सिंह और प्रिंसिपल दविंदर कौर के पुत्र दिलप्रीत सिंह ने पीसीएस की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है।प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जयंत सिंह सरहदी की अध्यक्षता में हुए समारोह में पुडुचेरी के पूर्व उप-गवर्नर इकबाल सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान कथा वाचक ज्ञानी जगसीर सिंह ने कथा व हजूरी रागी भाई दलेर सिंह ने शबद गायन के साथ संगत को निहाल किया।

loksabha election banner

इसके बाद मास्टर महिंदर सिंह अनेजा परिवार की तरफ से सहज पाठ के भोग डाले गए। पंजाब के रफी कहे जाते रछपाल सिंह पाल ने मीरी-पीरी के महत्व के बारे में बताया। पूर्व उप-गवर्नर इकबाल सिंह ने प्रबंधक कमेटी की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

बेअंत सिंह सरस्वती ने कहा कि देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। जरूरत है बेहतर प्लेटफार्म तथा सही मार्गदर्शन की। शिक्षा प्रणाली में व्यापक स्तर पर बदलाव करके इसका स्तर और भी ऊंचा किया जा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित वर्ग सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। बेअंत सिंह सरहदी की माता राज कौर की 30वीं पुण्यतिथि को लेकर गणमान्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समारोह के उपरांत अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ‌। इस अवसर पर गुरु कृपा सिंह व परमजीत सिंह नैना सहित सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- फ्राड का शिकार हो सकता है डिजिटल वालेट में रखा पैसा, पटियाला में हुई 30 लाख की Crypto Currency ठगी से लें सबक

यह भी पढ़ें - डीएफएससी राकेश भास्कर का कोरोना संक्रमण से निधन, लुधियाना फूड सप्लाई विभाग में शोक की लहर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.