कोरोना अपडेटः जालंधर में लगातार दूसरे दिन बड़ी संख्या में मिले नए केस, क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पाजिटिव

जालंधर में तीन बुजुर्गो की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले तीनों बुजुर्गो को वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। ताजा 1015 मामलों में 114 अन्य जिलों व राज्यों के मरीज भी शामिल हैं। यानी जिले में 901 मरीज सामने आए हैं।