Move to Jagran APP

Jalandhar Covid Cases Update: जालंधर में एक हफ्ते में कोरोना के 1228 केस आए, 3002 ने कोरोना से जीती जंग

कोरोना जून में शांत होने लगा है। स्वस्थ होने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। जून के पहले सप्ताह में सेहत विभाग ने कुल 47759 लोगों के सैंपल लिए। इनमें से सिर्फ 1228 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 08 Jun 2021 07:41 AM (IST)Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:41 AM (IST)
सेहत विभाग ने कुल 47759 लोगों के सैंपल लिए। इनमें से सिर्फ 1228 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Covid Cases Update : मई में तबाही मचाने वाला कोरोना जून में शांत होने लगा है। एक सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। स्वस्थ होने वालों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। सेहत विभाग ने सैंपलिंग में भी कोई कमी नहीं आने दी ताकि संक्रमण ज्यादा से ज्यादा लोगों तक न फैले, बावजूद इसके केस लगातार कम आ रहे है। जून के पहले सप्ताह में सेहत विभाग ने कुल 47759 लोगों के सैंपल लिए। इनमें से सिर्फ 1228 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

loksabha election banner

इसी सप्ताह 3002 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। जिले में सक्रिय मरीज महज 1633 बचे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों में महज 420 मरीज ही उपचाराधीन है। इनका रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ा है जिससे रोजाना होने वाली मौतों में कमी आई है। मरीजों की संख्या कम के चलते जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी सात के बजाय तीन रह गई। कंटेनमेंट जोन एक ही बचा है। जून के पहले सप्ताह की यह तस्वीर जालंधर को फील गुड करने वाली है। हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है और लापरवाही बरतना खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए डाक्टर सलाह दे रहे हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और मास्क जरूर पहनकर रखें।

---------------

इधर सोमवार को आए 113 केस, चार की मौत

सोमवार को जिले में 113 नए मामले सामने आए। तीन पुरुष व एक महिला की मौत हुई। सभी की उम्र 45 साल से अधिक रही। 250 लोग ठीक भी हुए। सेहत विभाग के अनुसार जालंधर छावनी से आठ, फिल्लौर से सात, रामामंडी, नकोदर, शाहकोट व गोराया से पांच -पांच, बस्ती शेख व बस्ती बावा खेल से चार-चार, मकसूदां, बस स्टैंड, नूरमहल, बस्ती गुजां, गोङ्क्षबदगढ़ मोहल्ला, लम्मा ङ्क्षपड, सूर्य एनक्लेव, ग्रीन एवेन्यू में तीन -तीन मरीज आए।

जून मरीज मौतें ठीक हुए सैंपल

01  179    07   492       7894

02  229   04   338     7486

03 245     05   527   7445

04 163   05    575   6955

05 184   05   371   7560

06 115    05   449   6442

07 113   04   250    3977

कुल 1228 35 3002 47759

-----

बच्चे 08

महिलाएं 30

पुरुष 75

---------------------

कोरोना मीटर

कुल संक्रमित : 61313

अब तक स्वस्थ : 58267

एक्टिव मरीज 1633

कुल मौतें 1409

-----------

सिर्फ 37 लोग वेंटीलेटर पर

कैटेगरी कुल बेड भरे खाली बेड

लेवल -2 1446 211 1235

लेवल-3 595 172 423

वेंटीलेटर 187 37 150


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.