Move to Jagran APP

Jalandhar Coronavirus Vaccintionः जालंधर में कोरोना वैक्सीन के विश्वास पर खरे उतर रहे प्राइवेट अस्पताल

Jalandhar Coronavirus Vaccination जालंधर में कोरोना वैक्सीन के विश्वास पर प्राइवेट अस्पताल खरे उतर रहे हैं। वीरवार को चार निजी अस्पतालों में वैक्सीन की फुल डोज लगी यानि जितना टारगेट दिया था उतना दोनों ने पूरा किया। बाकी दो अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवाने वालों का फीसद 64 फीसद रहा।

By Vinay kumarEdited By: Published: Fri, 22 Jan 2021 08:39 AM (IST)Updated: Fri, 22 Jan 2021 08:39 AM (IST)
Jalandhar Coronavirus Vaccintionः जालंधर में कोरोना वैक्सीन के विश्वास पर खरे उतर रहे प्राइवेट अस्पताल
जालंधर में कोरोना वैक्सीन के विश्वास पर प्राइवेट अस्पताल खरे उतर रहे हैं।

जालंधर [जगदीश कुमार]। कोरोना वैक्सीन के विश्वास पर प्राइवेट अस्पताल लगातार खरे उतर रहे हैं। यहीं कारण है कि अब इन अस्पतालों में कोई भी वैक्सीन लगवाने से घबरा नहीं रहा। वीरवार को भी चार निजी अस्पतालों में वैक्सीन की फुल डोज लगी यानि जितना टारगेट दिया था, उतना उन दोनों ने पूरा किया। बाकी दो अस्पतालों में भी वैक्सीन लगवाने वालों का फीसद 64 फीसद रहा। वहीं अगर सरकारी अस्पताल की बात करें तो यहां 100 के बजाय महज 24 लोग ही कोविशील्ड की पहली डोज लेने पहुंचे। सरकारी अस्पतालों के स्टाफ के वैक्सीनेशन से कन्नी कतराना यहां की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। जालंधर जिले में वीरवार के पूरे दिन का टारगेट 600 रखा गया था। 458 को ही वैक्सीन लग पाई।

लगातार पिछड़ रहा सिविल अस्पताल
कोरोना के खिलाफ सबसे आगे जंग लडऩे वाले सरकारी अस्पताल का स्टाफ ही वैक्सीन लगवाने से पिछड़ रहा है। यहां चार दिन में 400 का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 168 ही टीका लगवाने पहुंचे।

आज से बंद किया जा सकता है सिविल अस्पताल का सेंटर
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को दस सेंटर शुरू करने का लक्ष्य है। सर्वर की वजह से समस्याएं आ रही है। देर रात तक ज्यादा से ज्यादा सेंटर खोलने के लिए मुलाजिम आनलाइन साइट पर काम कर रहे है। सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या कम होने की वजह से इसे बंद रखने की योजना है।

आज यहां भी लगेगी वैक्सीन

एनएचएस अस्पताल, जीटीबी गुरुद्वारा साहिब में बना अस्पताल, न्यू रुबी अस्पताल व जौहल अस्पताल को शुक्रवार के लिए तैयार कर लिया है।

loksabha election banner

इस दिन लगी इतनी वैक्सीन
21 जनवरी
सिविल अस्पताल 24
पिम्स 106  
टैगोर अस्पताल 200
श्रीमन अस्पताल 64
एसजीएल अस्पताल 64
कुल    458
लक्ष्य 600

20 जनवरी
टैगोर अस्पताल 140

19 जनवरी
सिविल अस्पताल जालंधर व नकोदर में 30
पिम्स में 69

18 जनवरी
सिविल अस्पताल 78
सिविल अस्पताल नकोदर 52
अर्बन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर बस्ती गुजां 27
-कुल 157

16 जनवरी  
सिविल अस्पताल जालंधर 41
सिविल अस्पताल नकोदर 59
अर्बन कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर 36
-कुल 136

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.