Farmers Protest: लोहड़ी पर जालंधर में किसानों ने घेरा डीसी ऑफिस, जलाईं कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां
Farmers Protest Jalandhar भाकियू राजेवाल के सदस्यों ने बुधवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए कृषि सुधार कानून की प्रतियां जलाई। इस दौरान नारेबाजी कर रहे किसानों ने डीसी ऑफिस में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
जालंधर, जेएनएन। बुधवार को लोहड़ी के मौके पर किसानों ने डीसी आफिस के बाहर केंद्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन। किसानों और उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीनों कृषि कानून रद करने की मांग की। बता दें कि दिल्ली में बैठे किसान संयुक्त मोर्चा के आदेश के बाद लोहड़ी पर बुधवार को पंजाब भर में जिला हेडक्वार्टरों पर कृषि कानून की प्रतियां जलाने का आह्वान किया गया था।
ट्रैफिक जाम लगने आम लोगों हुए परेशान
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के सदस्यों ने बुधवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते हुए कृषि सुधार कानून की प्रतियां जलाई। इस दौरान नारेबाजी कर रहे किसानों ने डीसी ऑफिस में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने ऑफिस के गेट बंद कर वहां नाकाबंदी कर दी।
जालंधर में डीसी आफिस के बाहर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए भाकियू राजेवाल के सदस्य।
देखते ही देखते डीसी आफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस कारण कुछ देर के लिए मौके पर ट्रैफिक को भी रोकना पड़ा, जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद किसानों ने कृषि सुधार कानूनों की प्रतियां जलाईं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जालंधर में बुधवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण डीसी आफिस के बाहर भारी संख्या में तैनात पुलिस बल।
कानून वापस लिए जाने तक जारी रहेगा विरोधः भाकियू राजेवाल
भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य प्रवक्ता ने कश्मीर सिंह जंडियाला ने बताया कि बुधवार का प्रदर्शन केंद्र सरकार के खिलाफ किया गया है। केंद्र सरकार जब तक तीनों कानून वापस नहीं ले ती, तब तक किसान इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे। इस मौके पर कुलविंदर सिंह, अमरजोत सिंह, दलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह भट्टी, अमृत सिंह, जोगा सिंह, महेंद्र सिंह, गुरमेल सिंह, कुलबीर सिंह, मेजर सिंह, राजा जस्सा, गोपी समरा और बलविंदर सिंह के अलावा यूनियन के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।