Move to Jagran APP

Road Accidents: सिटी में 21 के बाद देहात में मिले छह ब्लैक स्पॉट, यहीं होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

देहात क्षेत्र में मिले इन ब्लैक स्पॉट में नेशनल हाईवे 44 पर फिल्लौर में पेप्सी फैक्ट्री के नजदीक पेट्रोल पंप गोराया गोराया बस स्टैंड गेट पिंड मंसूरपुर लिद्दड़ां पिंड व विधिपुर शामिल हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 05:24 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 08:05 AM (IST)
Road Accidents: सिटी में 21 के बाद देहात में मिले छह ब्लैक स्पॉट, यहीं होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

जालंधर, जेएनएन। पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते सिटी में 21 के बाद अब देहात क्षेत्र में भी छह ब्लैक स्पॉट मिले हैं। इन जगहों पर पिछले तीन साल में 500 मीटर के दायरे में भयानक सड़क हादसे हुए हैं। इनमें लोगों की मौत लेकर उनके गंभीर रूप से जख्मी होने के मामले सामने आए हैं। देहात क्षेत्र में मिले इन ब्लैक स्पॉट में नेशनल हाईवे 44 पर फिल्लौर में पेप्सी फैक्ट्री के नजदीक, पेट्रोल पंप गोराया, गोराया बस स्टैंड, गेट पिंड मंसूरपुर, लिद्दड़ां पिंड व विधिपुर शामिल हैं। इनकी पहचान सड़क सुरक्षा इंजीनियरिंग टीम ने की है।

loksabha election banner

बुधवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत रखी बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी वरिंदर शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में ये छह जगहें चिन्हित की गई हैं। टीम अब दूसरे फेज में भी ज्यादा व जानलेवा सड़क हादसों वाली जगहों की पहचान कर रही है। इस संबंध में पूरी रिपोर्ट तैयार कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी यानि एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और पुलिस विभाग को भेजी जाएगी ताकि इन जगहों को ठीक करके सड़क हादसे रोककर लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा इंजीनियरिंग टीम को जल्द से जल्द यह सर्वे पूरा करने को कहा।

तंदरुस्त पंजाब के तहत हुई मीटिंग डीसी वरिंदर शर्मा के साथ जेडीए के एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बरजिंदर सिंह, एसडीएम डॉ. जयइंदर सिंह, सड़क सुरक्षा इंजीनियर अहबाब अहमद, करनदीप सिंह, मृदुल व अन्य।

शहर में यह 21 ब्लैक स्पॉट

इससे पहले सड़क सुरक्षा इंजीनियरिंग टीम की तरफ से शहर में 21 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जा चुके हैं। इनमें फेयर फार्म रिजॉर्ट, वेरका मिल्क प्लांट अंडरब्रिज, वाई प्वाइंट भगत सिंह कालोनी, टी-प्वाइंट हिल कालिया कालोनी, पुलिस थाना आठ में बूटा सिंह बिल्डिंग मटीरियल स्टोर, पठानकोट चौक, लम्मा पिंड चौक, टी-प्वाइंट सुच्ची पिंड, जेसी रिजॉर्ट के सामने, पीएपी चौक, रामामंडी चौक, रेलवे फाटक बड़िंग गेट दकोहा, मोदी रिजॉर्ट, धन्नोवाली रोड, गढ़ा रोड सामने जवाहर नगर बस स्टैंड रोड, चुनमुन चौक, अवतार नगर, शीतल नगर मकसूदां, टैगोर अस्पताल कपूरथला चौक, टी प्वाइंट जिंदा रोड और रेरू रोड चौक शामिल हैं।

दो महीने बीते, निगम ने नहीं किया काम

शहरी एरिया में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए लगभग दो महीने बीत चुके हैं। इसकी रिपोर्ट भी एनएचएआइ, नगर निगम व पुलिस कमिश्नरेट को दी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक कोई खास काम नहीं हुआ। हाईवे पर तो थोड़ा बहुत काम हुआ है लेकिन दिशासूचक लगाने को लेकर अब भी लापरवाही बरती जा रही है। वहीं, शहरी एरिया में हालात बदतर हैं। शहर में निगम लिमिट के भीतर चुनमुन चौक, अवतार नगर, शीतल नगर मकसूदां, सतलुज चौक जवाहर नगर व कपूरथला चौक पर जानलेवा हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम की तरफ से इन्हें सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।

नवंबर के अंत में डीसी वरिंदर शर्मा ने अफसरों की बैठक भी ली थी और इन ब्लैक स्पॉट को तुरंत ठीक करने को कहा गया था लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। ब्लैक स्पॉट सुधारने में निगम की तरफ से कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। डीसी की उस बैठक में भी निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.