संवाद सहयोगी, जालंधर: इंटरनेट मीडिया पर आप विधायक की धमकी भरी ऑडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें विधायक एक व्यक्ति को झूठे केस में फंसाने की और चौक में घसीट कर मारने की धमकी दे रहे हैं। इस ऑडियो में विधायक एक दुकानदार के साथ गालीगलौज कर रहे है। विधायक ने यहां तक कह दिया कि वो चिट्टे के केस में फसाएंगे।

वायरल ऑडियो में विधायक सरेआम धमकी देते हुए कह रहे है कि, मेरी रिकॉर्डिंग करके रख ले चाहे, ऑडियो क्लिप में दुकानदार को धमकी दी कि बेशक मेरी रिकार्डिंग करके रख ले, अब वह उसे छोड़ेंगे नहीं। विधायक कहते हुए नजर आए कि जिस श्रमिक ने उनके घर में चोरी की थी तुमने उसकी मदद क्यों की। आगे से 'दुकानदार बोल रहा है उसने इंसानियत के नाते मदद की थी।

चिट्टा के केस में फसाने की दी धमकी

इंटरनेट मीडिया में विधायक कहते नजर आए कि चिट्टा बेचने वालों के साथ हैं तेरे फोटो मेरे पास। इस पर युवक रिएक्ट करता है कि जो लोग चिट्टा बेचते हैं उनके साथ उसका कोई लेना-देना नहीं है। यदि कोई फोटो हैं तो दिखाओ। इस पर विधायक कहता है चिंता न कर तेरे घर के बर्तन न बिकवा दिए तो उसका नाम बदल कर रख देना।

Edited By: Himani Sharma