Move to Jagran APP

इमाम नासिर : कभी इसकी सड़कों से होकर गुजरती थी बसें, अाज पैदल निकलना भी मुश्किल

आज जिस इमार नासिर मोहल्ले से पैदल गुजरना मुश्किल है, उसी से सन 1965 तक बसें गुजरा करती थीं। आज दुकानदारों के अवैध कब्जों ने यहां हालात बहुत खराब कर दिये हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 10:56 AM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 10:56 AM (IST)
इमाम नासिर : कभी इसकी सड़कों से होकर गुजरती थी बसें, अाज पैदल निकलना भी मुश्किल
इमाम नासिर : कभी इसकी सड़कों से होकर गुजरती थी बसें, अाज पैदल निकलना भी मुश्किल

जालंधर [शाम सहगल]। शहर के सबसे पुराने इलाके (लगभग 1100 साल) इमाम नासिर में कभी बसें गुजरती थीं। जीटी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड से बसें निकलकर इमाम नासिर चौक से सवारियां उठाती थी। यह दौर 1965 तक जारी रहा। आज स्थिति यह है कि दुकानदारों के कब्जों व दिनभर वाहनों के प्रवेश के कारण यहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल है। कब ट्रैफिक जाम हो जाए तथा कब तक रहे, इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।
 

loksabha election banner

दरअसल, शहर के अति व्यस्त और कॉमर्शियल इलाके इमाम नासिर में बिना रोकटोक के कब्जे लगातार बढ़ते जा रहे है। करीब 20 फुट चौड़ी सड़क पर दोनों तरफ से 8-10 फीट सामान रखकर कब्जा किया गया है। सामान के आगे वाहन खड़े करके सड़क को तंग गली में परिवर्तित कर दिया जा रहा है। ऐसे में यहां हमेशा जाम ही देखने को मिलता है। इस दौरान पैदल राहगीरों का भी यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है।
 

1100 वर्ष पुराना है इतिहास

इमाम नासिर मस्जिद के प्रमुख सैय्यद नसीरुद्दीन पीरजादा बताते हैं कि यह मस्जिद 1105 वर्ष पुरानी है। उन्होंने कहा कि जालंधर राक्षस इसी जगह पर रहता था, जिसे इमाम साहिब ने शांत कर धर्म व अध्यात्म की प्रेरणा दी थी। उन्होंने कहा कि करीब 400 वर्ष पूर्व यहां पर दरगाह का निर्माण करवाया गया, जहां पर हर साल मेला लगाया जाता था। उन्होंने कहा कि 1965 तक श्रद्धालु इस मेले में बसों में सवार होकर मस्जिद तक आते थे। इमाम नासिर की प्रसिद्धि देश भर में है। बताया जाता है कि यहां पर बाबा फरीद 40 वर्ष रहे। इसी जगह पर वक्फ बोर्ड का ऑफिस व प्राचीन घड़ी भी है।
 

ट्रैफिक जाम से होते हैं झगड़े
बाजार में अक्सर ट्रैफिक जाम रहता है। लोग वाहन लेकर बाजार में आ जाते है और जो न निकल पाने के दौरान झगड़ा करते है। इस कारण बाजार का माहौल खराब हो रहा है।
- प्रभ जग्गी, होलसेल मनियारी कारोबारी

राहगीरों को हो रही परेशानी

इमाम नासिर में ट्रैफिक जाम के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। यहीं कारण है कि लोग बाजार में अक्सर भीड़ रहने के कारण कम आ रहे हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने की जरूरत है।
-बंटी मागो, दुकानदार

संयुक्त प्रयास से हल होगी समस्या
बाजार को खुला बनाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने की जरूरत है। हालांकि, बाजार में ट्रैफिक का प्रमुख कारण भारी वाहनों का प्रवेश करना है। लिहाजा, एसोसिएशन स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।
- रवि महाजन, अध्यक्ष इमाम नासिर शॉपकीपर एसोसिएशन

दुकानदारों को समझाकर करवाएंगे हल
इमाम नासिर से चरणजीतपुरा को जाते मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए दुकानदारों को समझाकर समस्या का हल करवाएंगे। जाम को रोकने के लिए प्रबंध करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
-विपिन चड्ढा बब्बी, पार्षद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.