Move to Jagran APP

अफगानिस्तान में सिखों पर हमले के विरोध में उतरे सिख संगठन

एक जुलाई को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों के जत्थे पर हमले को लेकर सिख संगठन में भारी रोष है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Jul 2018 07:07 AM (IST)Updated: Tue, 03 Jul 2018 07:07 AM (IST)
अफगानिस्तान में सिखों पर हमले के विरोध में उतरे सिख संगठन
अफगानिस्तान में सिखों पर हमले के विरोध में उतरे सिख संगठन

जागरण संवाददाता, जालंधर

loksabha election banner

एक जुलाई को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों के जत्थे पर हमले को लेकर सिख संगठन में भारी रोष है। उनका आरोप है कि केंद्र सरकार देश व विदेशों में बसे सिखों के जान-माल की रक्षा करने में विफल रही है। यही कारण है कि आए दिन सिखों पर हमले हो रहे हैं। इसके विरोध में सिखों की सिरमौर संस्था सिख तालमेल कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को जीटी रोड पर अफगानिस्तान सरकार का पुतला फूंका गया। वहीं, केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान कमेटी के प्रमुख ते¨जदर ¨सह परदेसी, हरपाल ¨सह चड्ढा, सतपाल ¨सह सिदकी, हरप्रीत ¨सह नीटू तथा पर¨मदर ¨सह दशमेश नगर ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति से मिलने जा रहे सिखों का कत्लेआम करने से विश्व भर में बसी सिख संगत में भारी रोष है। अफगानिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अफगानिस्तान में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। यह घटना इसका प्रमाण है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अफगानिस्तान में मारे गए तथा घायल हुए सिखों को मुआवजे का इंतजाम केंद्र सरकार करे। वहीं, घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को लेकर केंद्र सरकार दबाव बनाए। प्रदर्शन में शामिल हुए मुस्लिम समुदाय के लोग

इस दौरान घटना में मारे गए सिखों को विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। खास बात यह रही कि सिखों के साथ मुस्लिम भाई भी उनके साथ शामिल हुए। इस मौके पर गुरजीत ¨सह सतनामिया, गुर¨वदर ¨सह, हरप्रीत ¨सह रोबिन, प्रभजोत ¨सह, जितेंद्र पाल ¨सह मझेल, बाबा हरजीत ¨सह, लखबीर ¨सह लक्की, हर¨मदर ¨सह ओबराय, जितेंद्र ¨सह कोहली, गुरुदर्शन ¨सह, हरजोत ¨सह लक्की, अमनदीप ¨सह बग्गा, उ¨पदर ¨सह ब¨डग, रणजीत ¨सह मॉडल हाउस, हरप्रीत ¨सह सोनू, जरनैल ¨सह चन्नी,जसबीर ¨सह बिट्टू तथा मुस्लिम भाईचारे से अहमद भाई, प्रवेश मुल्तानी, रोहित कुरेशी, टीपू सलमानी, बारी सलमानी व नौजवान सेवा सोसायटी से जो¨गदर पाल ¨सह, हरप्रीत ¨सह, बल¨वदर ¨सह वाधवा, इकबाल ¨सह मकसूदा व अवतार ¨सह सहित कई संगठनों के सदस्य शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.