Move to Jagran APP

दस्तार सजाने के मुकाबले में जशनदीप अव्वल

गुरुद्वारा श्री थम्म जी साहिब में गुरबाणी कंठ दस्तार दुमाला मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 06:01 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:01 PM (IST)
दस्तार सजाने के मुकाबले में जशनदीप अव्वल
दस्तार सजाने के मुकाबले में जशनदीप अव्वल

संवाद सहयोगी, करतारपुर : धन-धन बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित शेर-ए-खालसा गतका अखाड़ा करतारपुर की तरफ से धार्मिक जत्थेबंदियों व एनआरआइ भारतीयों के विशेष सहयोग से गुरुद्वारा श्री थम्म जी साहिब में गुरबाणी कंठ, दस्तार, दुमाला मुकाबले करवाए गए। इसमें 150 बच्चों ने भाग लिया।

loksabha election banner

इस अवसर पर जालंधर, भोगपुर, पटियाला, मोगा, करतारपुर आदि स्थानों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया। गुरबाणी कंठ मुकाबले दो भागों में करवाए गए जिनमें जूनियर टीम सात से 13 साल के बच्चों के मुकाबलों में अर्शिता ने पहला, तरनप्रीत सिंह ने दूसरा व भवनीत सिंह ने तीसरा स्थान पाया। सीनियर टीम 15 से 22 साल के बच्चों के मुकाबलों में भारती ने पहला, सिमरनजीत कौर ने दूसरा व पलविदर कौर ने तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा 20 बच्चों को स्पेशल पुरस्कार भी दिए गए। दुमाला व दस्तार सजाने के मुकाबलों में जज वीर अरजन सिंह सरहाली, वीर गुरतेजपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह खालसा व गुरजीत सिंह ने नतीजा सुनाया। दुमाला सजाने के मुकाबले में नौ से 14 साल के बच्चों में सुखप्रीत सिंह ने पहला, साहिब सिंह ने दूसरा व मनजोत सिंह ने तीसरा स्थान पाया। 17 से 22 साल के बच्चों में गुरविदर ने पहला, चरनजीत कौर ने दूसरा व रुपिदरजीत कौर ने तीसरा स्थान पाया। नौ से 14 साल के बच्चों में दस्तार मुकाबलों में एक अरदास सिंह ने पहला, साहिल सिद्धू ने दूसरा व तरनजोत सिंह ने तीसरा स्थान पाया। 15 से 22 साल के बच्चों के दस्तार मुकाबलों में जशनदीप सिंह ने पहला, मनदीप सिंह ने दूसरा व अमृतपाल सिंह ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके राजिदर सिंह को विशेष सम्मान दिया गया।

इस मौके पर प्रधान गुरदेव सिंह राणा, राणा गुरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, पलविदर सिंह, हरजिदर सिंह राजा सरपंच, हरगुन सिंह, जगरूप सिंह, तजिदर सिंह खालसा, महिदरप्रताप सिंह, अवतार सिंह, परमिदर सिंह, मंजीत सिंह, बलवीर सिंह, हरविदर सिंह छाबड़ा, पार्षद मंजीत सिंह, मास्टर जसपाल सिंह, लेक्चरार अमरीक सिंह प्लाहा, हरजोत सिंह, अमरजीत सिंह मठाड़ू, अवतार सिंह, जसपाल सिंह राजा, मनीकरन सिंह, तजिदर सिंह मान, दिलबाग सिंह, परमजीत सिंह, बीबी शरन कौर, बीबी तनजीत कौर, गगनदीप कौर, बीबी संदीप कौर मौजूद थे। शेर-ए-खालसा गतका अखाड़ा ने गुरबाणी कंठ मुकाबलों के बच्चों को मैडल, सर्टिफिकेट व नकद राशि से सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.