Move to Jagran APP

जालंधर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, आज 300 से ज्यादा टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे, यहां देखें लिस्ट

जालंधर में शनिवार और रविवार को मेगा कैंप लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में 300 से ज्यादा सेंटरों में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। कैंपों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।

By Vinay KumarEdited By: Published: Sat, 29 Jan 2022 09:46 AM (IST)Updated: Sat, 29 Jan 2022 09:46 AM (IST)
जालंधर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, आज 300 से ज्यादा टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे, यहां देखें लिस्ट
जालंधर में आज 300 से ज्यादा वैक्सीनेश कैंप लगाए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जिला प्रशासन व सेहत विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को मेगा कैंप लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिले में 300 से ज्यादा सेंटरों में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। इन विशेष कैंपों में अधिक से अधिक योग्य लाभपात्रियों के टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें और नोडल अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए है। वहीं कैंपों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है।

loksabha election banner

वायरस का खतरा बरकरार है और बचाव करनी जरूरी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि जिले में साढ़े तीन सौ के करीब सेंटरों में वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा गांवों के धार्मिक व गैर सरकारी संगठनों के साथ मिल भी कैंप लगेंगे। शहर में अर्बन डिस्पेंसरियों के अलावा उनके संबंधित इलाकों में भी कैंप लगाने का प्रावधान किया गया है। जिले में दो लाख के करीब वैक्सीन का स्टाफ पड़ा है। जिले में कुल डोज का आंकड़ा 29,01,786 तक पहुंच चुका है। इनमें 16,38,657 पहली, 12,36,351 दूसरी तथा 26,778 बूस्टर डोज वाले शामिल है।

यहां लगेगी वैक्सीन

जिले में राधा स्वामी सत्संग ब्यास के 19 सेंटरों में।

अपाहिज आश्रम नजदीक, एचएमवी कालेज।

मानव सहयोग सोसायटी, भगत की खुई, शिव मंदिर, घास मंडी।

मानव सहयोग सोसायटी, राय सालिगराम कोट किशनचंद।

श्री पार्वती जैन स्कूल, विजय नगर।

रसीला आश्रम बस्ती दानिशमंदा।

अद्वैत स्वरूप आश्रम निजात्म नगर।

पिम्स, गढ़ा।

रोट्रेक्ट क्लब, नजदीक घई अस्पताल।

गिलेक्सी हांडा, अमृतसर रोड।

वृद्ध आश्रम, नजदीक एचएमवी कालेज।

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र 120 फुटी रोड।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दिलबाग नगर।

गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट फेस-1

ओल्ड गुरु रविदास मंदिर, कटरा मोहल्ला।

श्री वाल्मीकि मंदिर, राजा गार्डन।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, अनूप नगर।

लाल कुर्ती, जालंधर छावनी।

तोपखाना, जालंधर छावनी।

गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह, माडल हाउस।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, माडल टाउन।

अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर, भार्गव कैंप।

सतगुरु कबीर मंदिर, भार्गव कैंप।

धर्मशाला, दशमेश नगर।

श्री गुरु रविदास धाम, बूटा मंडी।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्ती गुजां।

नाथां दा डेरा, जैना नगर, बस्ती शेख।

एंपल पब्लिक स्कूल, बस्ती पीरदाद।

गुरुद्वारा साहिब, बस्ती गुजां।

श्री कलगीधर गुरुद्वारा, बस्ती शेख।

सरकारी हेल्थ सेंटर, दकोहा।

सीएचसी पीएपी।

पीएपी अस्पताल, पीएपी कैंपस।

अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर, अमन नगर।

श्री गुरु रविदास मंदिर, आर्य नगर।

श्री गुरु रविदास मंदिर, गोपाल नगर।

शिव मंदिर, कंवल विहार।

स्पोर्टिंग सिंडीकेट, नजदीक जालंधर कुंज।

महावीर जैन भवन, कपूरथला चौक।

एके इंटरनेशनल इंडस्ट्री एस्टेट, एक्सटेंशन।

कम्युनिटी हाल, गुलमोहर सिटी, होशियारपुर रोड।

एसबीटी माडल स्कूल, सोढल नगर।

श्री गुरु तेग बहादर हाल, विश्वकर्मा भवन, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन।

श्री देवी सहाय एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

सिसक रोड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.