Move to Jagran APP

जालंधर में दस दिन में 51.19 फीसदी हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन, अब 28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज

Coronavirus vaccination in Jalandharः जालंधर में 16 जनवरी से शुरू हुई वैक्सीनेशन के बाद दस दिन में कुल 6041 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। गणतंत्र दिवस को अवकाश होने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई गई। बुधवार को केवल छह सेंटरों में ही वैक्सीन लगाई गई।

By Vinay kumarEdited By: Published: Thu, 28 Jan 2021 10:51 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jan 2021 10:51 AM (IST)
जालंधर में दस दिन में 51.19 फीसदी हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन, अब 28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज
जालंधर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जालंधर, जेएनएन। Coronavirus vaccination in Jalandharः  जालंधर में कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरुआत में हेल्थ कर्मियों के डर व कोविन एप के सर्वर में खराबी के बाद अब वैक्सीन को लेकर लगातार इजाफा दर्ज होने लगा है। 16 जनवरी से शुरू हुई वैक्सीनेशन के बाद दस दिन में कुल 6041 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 51.19 फीसदी कवर हो चुके फ्रंटलाइनर्स को अब 28 दिन बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज दी जाएगी। उधर, बुधवार को केवल छह सेंटरों में ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

loksabha election banner

गणतंत्र दिवस को अवकाश होने के कारण वैक्सीन नहीं लगाई गई। सिविल सर्जन डा बलवंत सिंह ने कहा कि बुधवार को बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का दिन निर्धारित है। स्टाफ की ड्यूटियां वहां लगी होने की वजह से केवल छह सेंटरों में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इन सेंटरों में 382 हेल्थ वर्कर पहुंचे। सबसे पहले वैक्सीन जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डा. बलजीत कौर रूबी ने लगवाई।

अब होगी संख्या कम
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन उन्हीं हेल्थ वर्करों को लगाई जा रही है जो इच्छुक है। इसी वजह से आने वाले दिनों में इनकी संख्या कम हो सकती है।

दूसरे चरण की तैयारी शुरू, पुलिस, सीआरएफ व जवानों को लगेगी डोज
उधर, कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई है। इस चरण में पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ व अन्य विभाग जो कोरोना काल में फ्रंटलाइनर रहे, उनको वैक्सीन लगाई जाएगी। जिले में ऐसे करीब 35 हजार लाभार्थी हैं।

बुधवार को यहां इतनों को लगी डोज, काला बकरा में कोई नहीं पहुंचा
गुलाब देवी अस्पताल 98
ग्लोबल अस्पताल 120
इनोसेंट अस्पताल 55
सीएचसी आदमपुर 39
ईएसआई अस्पताल 70
काला बकरा  00
कुल 382

जिले में कुल लाभपात्री 11800
निजी अस्पतालों के लाभपात्री 8116
सरकारी अस्पतालों के लाभपात्री 3684

अब तक लग चुकी वैक्सीन
16 जनवरी  136
18 जनवरी 157
19 जनवरी 99
20 जनवरी 140
21 जनवरी   458
22 जनवरी  1595
23 जनवरी 1993
24 जनवरी 353
25 जनवरी 878
27 जनवरी 382
कुल  6041


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.