Move to Jagran APP

स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना का शिकंजा

जालंधर में कोरोना के मरीजों लगातार बढ़ रहे हैं। कई सेहत कर्मी भी अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 01:51 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 01:51 AM (IST)
स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना का शिकंजा
स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना का शिकंजा

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना का सेहत कर्मियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। इनमें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मचारियों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ने की वजह से कामकाज भी प्रभावित होने लगा है। मंगलवार को जिले में सात व नौ माह के बच्चों सहित 23 तथा 23 डाक्टरों सहित 628 कोरोना के नए मामले सामने आए। इनमें 65 अन्य जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। जिले में रिपोर्ट हुए नए मामलों की संख्या 548 रही। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 4065 तक पहुंची। कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 574 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती। सरकारी व निजी अस्पतालों में 126 मरीज दाखिल हैं। इनमें 97 लेवल-2 तथा 29 लेवल तीन के मरीज शामिल हैं। वहीं होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 2413 तक पहुंच गई है।

loksabha election banner

सेहत विभाग के अनुसार पिछले दस दिन में जिले में सरकारी व निजी अस्पतालों में 75 डाक्टर तथा 374 के करीब पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं। इनमें नर्से, फार्मासिस्ट, नर्सिग व मेडिकल की शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थी तथा सेहत विभाग में तैनात क्लेरिकल स्टाफ के सदस्य शामिल हैं। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह का कहना है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन की डोज लगने के बाद कोरोना भले ही कम घातक साबित हो रहा है, परंतु इसे लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक्टर व सेहत कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे है और कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद लोगों की सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयास जारी है। सिविल सर्जन आफिस में भी इस वजह से कामकाज प्रभावित हो रहा है। कुछ लोग घर में आइसोलेट रह कर भी काम रहे हैं। जिले में विदेश से आने वाले लोगों पर सेहत विभाग पूरी तरह से निगरानी रख रहा है। विदेश से आए लोगों में से 757 लोगों के सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से 28 पाजिटिव पाए गए हैं और 12 ओमिक्रोन के मरीज सामने आए हैं। जिले में 33 माइक्रो कंटेनमेंट तथा 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

-----

डाक्टर कोरोना पाजिटिव आए

जनवरी मरीज

08 04

09 02

10 06

11 09

12 06

13 04

14 05

15 05

16 06

17 11

18 23

--- माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जीटीबी नगर 2

सूर्या एनक्लेव 2

बड़ा पिड

लाजपत नगर

राजपूत नगर

खांबरा

अर्बन एस्टेट फेज-2 2

ग्रेटर कैलाश

गुप्ता कालोनी

जालंधर हाइट्स

गुलमोहर कालोनी

नंगल शामा

न्यू जोगिदर नगर

न्यू प्रोफेसर कालोनी

सेक्रेड हार्ट कान्वेंट

एसयूएस नगर

न्यू जीटीबी नगर

बच्छोवाल

कोट कलां

चंदन नगर

डिफेंस कालोनी

छोटी बारादरी पार्ट-1 व 2

लिद्दड़ा

मीरपुर

मल्लिया

एलडिगो ग्रीन

एनआइटी कैंपस

सेंट्रल टाउन

रमनीक एवेन्यू

----- कंटेनमेंट जोन

सरस्वती विहार

अर्बन एस्टेट फेज-2 2

माडल टाउन

रोज पार्क

लाजपत नगर

न्यू ज्वाला नगर

मकसूदां

विजय नगर

नेशनल पार्क

दीनदयाल उपाध्याय नगर

माडल हाउस

कालिया कोलानी

पीएपी फिल्लोर

रमेश्वर कालोनी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.