Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री 24 को जालंधर में करेंगे 720 करोड़ के प्रोजेक्टस का उद्घाटन, शहर में 14 एलईडी स्क्रीन से होगा प्रचार

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से जालंधर में जिन प्रोजेक्टों का उद्घाटन करने जा रहे हैं उनमें प्रोजेक्टों में सरफेस वाटर फोलड़ीवाल में 50 एमएलडी का नया प्लांट व 100 एमएलडी की अपग्रेडेशन एलईडी लाइट्स और बरसाती सीवर प्रोजेक्ट समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह उद्घाटन वर्चुअल होगा।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 08:34 AM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:34 AM (IST)
मुख्यमंत्री 24 को जालंधर में करेंगे 720 करोड़ के प्रोजेक्टस का उद्घाटन, शहर में 14 एलईडी स्क्रीन से होगा प्रचार
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो)

जालंधर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी चुनावी मोड में आने लगी है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 24 अक्टूबर को शहर में 720 करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों का काम शुरू करवाकर इसे गति देंगे। सीएम इन प्रोजेक्टों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्टों में सरफेस वाटर, फोलड़ीवाल में 50 एमएलडी का नया प्लांट व 100 एमएलडी की अपग्रेडेशन, एलईडी लाइट्स और बरसाती सीवर प्रोजेक्ट समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं।

loksabha election banner

उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उद्घाटन समारोह वर्चुअल होगा लेकिन लोगों को प्रोजेक्ट्स के बारे में बताने के लिए शहर में 14 जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को जानकारी दी जाएगी। यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर को सुबह 11 से 12 बजे तक होगा। कांग्रेस विधायक अब तक हुए कार्यों को जनता में कम प्रचारित कर रहे थे, लेकिन अब सभी प्रोजेक्ट्स को जनता के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करेंगे। मंगलवार को मेयर जगदीश राज राजा और निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ करनेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उनकी ड्यूटियां लगाईं। सभी विधायक इस समय विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं इसलिए पूरी जिम्मेवारी मेयर राजा पर है।

प्रसारण के लिए यहां लगेगी एलईडी स्क्रीन

ज्योति चौक, रामामंडी, शास्त्री मार्केट, माडल टाउन, अर्बन एस्टेट फेज-1, पीपीआर माल, 120 फुट रोड, माता रानी चौक, कपूरथला रोड, शहीद भगत ङ्क्षसह चौक, सोढल चौक, मकसूदां चौक, बस स्टैंड व डीसी कांप्लेक्स।

प्रोजेक्टों पर एक नजर

सरफेस वाटर प्रोजेक्ट : 525 करोड़ रुपये

शहर में सतलुज दरिया का पानी सप्लाई होगा। 525 करोड़ रुपये से वाटर ट्रीटमेंट, स्टोरेज, सप्लाई का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा। इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है। 24 घंटे साफ पानी मिलेगा। टेंडर अलाट हो चुका है। एलएंडटी कंपनी सर्वे कर रही है।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट : 69.72 करोड़ रुपये

फोलड़ीवाल में 69.72 करोड़ रुपये से 50 एमएलडी का नया ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। 100 एमएलडी का पुराना प्लांट अपग्रेड होगा। शहर के कई इलाकों में सीवरेज ओवर फ्लो की समस्या खत्म होगी। एनजीटी ने इसके आदेश दे रखे हैं। टेंडर जारी कर दिया गया है।

एलईडी स्ट्रीट लाइट्स : 43.84 करोड़ रुपये

स्मार्ट सिटी के पैन सिटी प्रोजेक्ट के तहत 43.84 करोड़ से करीब 70 हजार लाइटस बदली जाएंगी और 60 फीसद बिजली की बचत होगी। कांट्रैक्ट कंपनी चारों विधानसभा हलकों में एक साथ काम शुरू करने के लिए सर्वे कर रही है।

120 फुट रोड पर बरसाती सीवर : 20.99 करोड़ रुपये

जालंधर वेस्ट हलके के इस अहम प्रोजेक्ट से 120 फुट रोड पर जलभराव खत्म होगा। 20.99 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के तहत बस्ती शेख, दानिशमंदा और साथ लगती कई आबादियों में राहत मिलेगी। करीब पांच लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

सिटी रेलवे स्टेशन : 6.26 करोड़ रुपये

स्मार्ट सिटी कंपनी के 6.26 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से सिटी रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार के काम किए जाएंगे। सिटी स्टेशन की फेस लिफ्टिंग (सामने वाले हिस्से का कायाकल्प) की जाएगी।

नहर का सुंदरीकरण : 2.78 करोड़ रुपये

बिस्त दोआब नहर का शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से गाखल पुली तक सुंदरीकरण किया जाएगा। 2.78 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। ओपन जिम, बैठने के लिए बेंच और आकर्षक लाइटों का इंतजाम होगा।

यह प्रोजेक्ट भी उद्घाटन में शामिल हैं

- अमृत योजना के तहत 21 करोड़ से पानी की पुरानी पाइपें बदलने का प्रोजेक्ट

- प्रीत नगर-सोढल रोड पर 5.12 करोड़ रुपये से बरसाती सीवर का काम जारी

- 2.30 करोड़ रुपये से सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी

- 21.60 करोड़ के निगम फंड से विभिन्न इलाकों में विकास कार्य करवाए जाएंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.