Move to Jagran APP

सीबीएसई 10वीं के नतीजों में जालंधर के बच्चों के 90 फीसद से अधिक अंक

संस्कृति केएमवी स्कूल संस्कृति केएमवी स्कूल से अखिल मित्तल ने 99.2 फीसद अंक लेकर पहला ध्रुव ि

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Aug 2021 07:08 PM (IST)Updated: Tue, 03 Aug 2021 07:08 PM (IST)
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में जालंधर के बच्चों के 90 फीसद से अधिक अंक
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में जालंधर के बच्चों के 90 फीसद से अधिक अंक

संस्कृति केएमवी स्कूल

loksabha election banner

संस्कृति केएमवी स्कूल से अखिल मित्तल ने 99.2 फीसद अंक लेकर पहला, ध्रुव मित्तल ने 97.2 से दूसरा और सुकृति ने 97 फीसद से तीसरा स्थान पाया। इसी तरह से आकृति ने 96.8, उमंगिका, मान्या सिंह ने 96.6, स्मृति ने 96.4, निष्ठा ने 96, गुरसिमरन कौर ने 95.8, इशिता बांसल ने 95, यश वर्धन ने 94.6, गुनरीत कौर ने 94.4, कमलजीत कौर, चनप्रीत कौर, यसिका चावला, कोनिका, कंवनवीर सिंह, रिद्धिमा गर्ग ने 93.8, अक्षदीप, मनराज कौर ने 91 और कृष्ण कुमार ने 90 फीसद अंक लिए। प्रिसिपल रचना मोंगा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल

दिल्ली पब्लिक स्कूल से अशिका अग्रवाल ने 98.6 फीसद अंक लेकर पहला, गौरी गुप्ता ने 98.4 फीसद से दूसरा और इशमीन कौर ने 98 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल ऋतु कौल ने बताया कि स्कूल की अशिका अग्रवाल, परिशा अग्रवाल ने गणित, गौरी गुप्ता, इशमीन कौर ने साइंस मे 100-100 अंक हासिल किए हैं। इनोसेंट हा‌र्ट्स स्कूल

इनोसेंट हा‌र्ट्स स्कूल ग्रीन माडल टाउन से महक गुप्ता ने 99.6 फीसद से पहला, आशना शर्मा ने 99.2 फीसद से दूसरा, गौरांगी कोहली ने 98.8 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से लोहारां ब्रांच से स्मयरहास ने 98.6, पुनीत, अंकिता सेठी ने 98, उदय वर्मा ने 96.6, रोयल व‌र्ल्ड के रिजुल शर्मा ने 94.2 फीसद अंक हासिल किये। प्रिसिपल राजीव पालीवाल, शालू सहगल, मीनाक्षी शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएफी कैंपस से दसवीं के नतीजे में सानिया अरोड़ा, मानसी अग्रवाल ने 99.4 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि जपजी कौर ने 99.2 फीसद से दूसरा, हरवीन कौर, विहा अग्रवाल ने 95.8 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह से गार्गी नट्टा, गुरलीन कौर ने 95.6, अंश कौशल ने 95.2, युवराज ने 95, हसप्रीत कौर, कंवरप्रीत सिंह, अर्षिता ने 94.8 फीसद अंक हासिल किये। प्रिसिपल डा. रश्मि विज ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। सीटी पब्लिक स्कूल

सीटी पब्लिक स्कूल से खुशी ने 96.6 फीसद से पहला स्थान हासिल किया, इसी तरह से प्रगती और रिषिता ने 95.8 फीसद से दूसरा, नेशनल लेवल की टैनिस खिलाड़ी जीया ने 95.6 फीसद अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसीपल दलजीत राणा और वाइस प्रिसिपल सुखदीप कौर ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। ला ब्लासम स्कूल

ला ब्लासम स्कूल की शाइना, रचित ने 99 फीसद से पहला, कनिष्का ने 98 फीसद, खायना, मुदित, मिष्ठी ने 95.4 फीसद से तीसरा स्थान पाया। इसी तरह से पियुष, करमनदीप ने 95.2, आरुषी, देवांश ने 95, यश ने 93.2, तान्या ने 93, अर्नव, श्रेयात, तनिष्का ने 92, नूर, रशिम ने 91, अंगदजीत ने 90.3, नव्या ने 90.2, गौरव, जसलीन, आरुषी, युक्ति, तनिष्का ने 90 फीसद अंक पाए। आईवी व‌र्ल्ड स्कूल

आईवी व‌र्ल्ड स्कूल से रिखिल तनेजा ने 99 फीसद से पहला, भागेश कुमार ने 98.8 फीसद से दूसरा, बलप्रीत सिंह ने 95.4 फीसद से तीसरा स्थान पाया। इसी तरह से भवदीप सिंह, गरिमा ने 94.8, अनाहिता सैनी ने 94.6, अमन प्रसाद ने 94.4, ध्रुव भंडारी ने 94.2, आयुश अरोड़ा ने 94, मनप्रीत कौर ने 93.8, अनवी ने 93.6, इशमीत शर्मा ने 93, जगप्रीत कौर ने 91.4, सवरीत कौर ने 90.6 फीसद अंक लिये। प्रिसिपल संजीव चौहन ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.