Move to Jagran APP

पचास भक्तों को लेकर रवाना हुई Hoshiarpur to Vrindavan Bus, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने दिखाई हरी झंडी

यह बस फिलहाल सुबह साढ़े 6 बजे होशियारपुर से चलेगी और जालंधर में स्टॉपेज के साथ आगे बढ़ेगी। वापसी में बस अगले दिन सुबह छग बजे मथुरा से चला करेगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 03:41 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 05:56 PM (IST)
पचास भक्तों को लेकर रवाना हुई Hoshiarpur to Vrindavan Bus, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने दिखाई हरी झंडी
पचास भक्तों को लेकर रवाना हुई Hoshiarpur to Vrindavan Bus, कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने दिखाई हरी झंडी

होशियारपुर/जालंधर, जेएनएन। शहर के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए पंजाब रोडवेज की होशियारपुर से वृंदावन बस सेवा वीरवार को शुरू कर दी गई। इसे कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने संतों-महापुरुषों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी लाल की जय और राधे-राधे जयघोषों के साथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया। श्रीगोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड से रवाना की गई बस में 50 भक्त सवार थे। यह बस फिलहाल सुबह साढ़े 6 बजे होशियारपुर से चलेगी और जालंधर में स्टॉपेज के साथ आगे बढ़ेगी। वापसी में बस अगले दिन सुबह छग बजे मथुरा से चला करेगी।

loksabha election banner

इससे पहले अरोड़ा ने गोशाला में स्थित श्री बांके बिहारी स्नेह मंदिर में नमन किया और सभी को बस शुरू होने की बधाई देते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और परिवहन मंत्री रजिया सुल्तान का धन्यवाद किया। वीरवार को रवाना हुई बस में जाने वाले श्रद्धालुओं का आने-जाने का खर्च अरोड़ा ने अपनी तरफ से भेंट किया। अरोड़ा ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ही सम्मान की बात है कि मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने संत नगरी के वासियों की मांग को पूरा करते हुए श्रीधाम वृंदावन के लिए बस सेवा शुरु की है। उनका प्रयास है कि अन्य धार्मिक स्थानों के लिए भी बस सेवा शुरू हो। इसके लिए वे मुख्यमंत्री से मिले हैं और आगे भी प्रयास जारी रखेंगे। बहुत जल्द होशियारपुर से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा तक बस सेवा शुरू करवाई जा रही है। इस अवसर पर स्वामी प्रकाशानंद जी सरस्वती जी महाराज एवं मां स्नेह अमृतानंद जी ने भी सभी को आशीर्वाद दिया।

बस रवानगी के मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. कुलदीप नंदा, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डावर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पार्षद सरवन सिंह, पार्षद कमलजीत कटारिया, पार्षद सुरिंदर शिंदा, सुरिंदर कुमार, श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल के प्रधान हरीश सैनी, राकेश भल्ला, श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के प्रधान हरीश खोसला, सैनी जागृति मंच के संस्थापक संदीप सैनी, मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो सेवक संघ से अश्विनी छोटा, श्री सनातन धर्म महावीर दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद, सेवा परमो धर्म सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप राजपूत, सेवा भारती के प्रधान बीके भारद्वाज, श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन दीपक शारदा, लायन रणजीत ङ्क्षसह राणा, हरीश आनंद, शादी लाल, विश्वनाथ बंटी, अशोक मेहरा, दीपक पुरी, पूजा वशिष्ट, सुरिंदर बीटन, सुनीश जैन, रोहित राधे, दीप भट्टी, तिलक राज गुप्ता, कमल वर्मा, लक्ष्मी नारायण, एडवोकेट लवकेश ओहरी, आकाश गोल्डी, प्रदीप कुमार, राजिंदर परमार, राकेश मनकोटिया, बबलू पुरी के अलावा बड़ी संख्या में शहर निवासी मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.