Move to Jagran APP

छात्रों केकुल्फी की स्टिक से बनाया ब्रिज

एनआईटी में आयोजित उत्सव टेक्निटी-19 केदूसरे छात्रों की तरफ से बनाए गए रोबोटिक वॉर के साथ-साथ वेस्ट मटीरियल से बनाए गए ब्रिज का प्रदर्शन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Nov 2019 08:47 PM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 06:29 AM (IST)
छात्रों केकुल्फी की स्टिक से बनाया ब्रिज
छात्रों केकुल्फी की स्टिक से बनाया ब्रिज

जागरण संवाददाता, जालंधर : एनआइटी में आयोजित 17वां सालाना उत्सव टेक्निटी-19 के दूसरे 21 इवेंट हुए। इसमें छात्रों ने वेस्ट मटीरियल से बनाया ब्रिज प्रस्तुत किया। छात्रों ने कुल्फी स्टिक से यह ब्रिज बनाया, जिसमें उन्होंने अपने डिजाइन के जरिए बताया कि ब्रिज कितना वजन झेल सकता है। इसके अलावा लेक्चर, क्विज, ब्रिज मेकिंग, फोटो टीचर हंट, वेब डिजाइन, माइक्रो रोबो वॉर, रोबोटिक वॉर आदी मॉडल प्रदर्शनी में पेश किए। यह उत्सव इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनॉमिक्स (आइएसई) इंटरनेशनल एग्रोनॉमिक्स एसोसिएशन (आइईए) के तत्वावधान में करवाया जा रहा है। उत्सव का आगाज भंगड़े के साथ हुआ। इस दौरान डायरेक्टर प्रो. एलके अवस्थी, डॉ एलपी सिंह और प्रो. अरविद भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरणीय क्षरण और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित धाराओं के मुद्दों से निपटने के लिए नई तकनीकों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि सरल आसान समस्या किसी व्यक्ति के उत्पादन को काफी हद तक कम कर सकती है और उसकी दक्षता को लगभग शून्य कर सकती है। इस उत्सव में फिलिपींस के एसीईडी के अध्यक्ष प्रो रोजमेरी सेवा, प्रो. जोस ऑरलैंडो गोम्स, डॉ. एके गांगुली, कामना राज अग्रवाल और डॉ. एचसागर अतिथि के रूप में पहुंचे थे। प्रो. जॉस ऑरलैंडो गोम्स, प्रो. एरिक मिग यांग वांग, प्रो. डी चक्रबर्ती, प्रो. आदर्श कुमार, डॉ. रौफ इकबाल, त्रिनाथ पचल, प्रो. मनजीत कौर चौहान, प्रो. पमिता अवस्थी, आबिद अली खान, प्रो. मोहम्मद मुजम्मिल, डॉ. विनोद गुप्ता, प्रो. देबमाल्या बेनर्जी, डॉ. सुरभि सिंह, डॉ. अजीता डी सिंह का लेक्चर हुआ। इस मौके पर डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कपिल गोयल और डॉ. राजीव वर्मा आदि थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.