Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: 'वेस्ट हलके में गुंडागर्दी, नशा तस्करी खत्म करने के लिए BJP जरूरी'; सुशील रिंकू ने AAP पर बोला हमला

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 05:35 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 जालंधर से लोकसभा उम्‍मीदवार सुशील रिंकू ने आप सरकार पर वार किया है। उन्‍होंने कहा कि नशा तस्‍करी खत्‍म करने के लिए भाजपा ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वेस्ट हलका के लोग आप सरकार की घटिया कार्यप्रणाली और कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा को पूरा समर्थन दें।

    Hero Image
    सुशील रिंकू ने AAP पर बोला हमला

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी जलांधर वेस्ट के मंडल 11 की मीटिंग में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि वेस्ट हलका में गुंडागर्दी, भय और नशा तस्करी खत्म करने के लिए भाजपा को वोट दें। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वेस्ट हलका के लोग आप सरकार की घटिया कार्यप्रणाली और कांग्रेस की देश विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा को पूरा समर्थन दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर की महिलाएं आप सरकार को देंगी कड़ा जवाब: रिंकू

    मंडल नंबर 11 के प्रधान अध्यक्ष गौरव जोशी की अध्यक्षता में गुरु रविदास नगर बस्ती दानिशमंदा में हुई मीटिंग में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, विधायक शीतल अंगुराल, सुनीता रिंकु, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, प्रभारी अमरजीत सिंह अमरी, मुनीश विज, प्रवेश महाजन, दविंदर भारद्वाज, दर्शन लाल भगत, अश्विनी अटवाल मौजूद रहे। जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि इस बार जालंधर की महिलाएं भाजपा को जिताकर आप सरकार को कड़ा जवाब देंगी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में बसपा ने उतारे उम्‍मीदवार, इन प्रत्‍याशियों पर खेला दांव

    लोगों का भविष्‍य भाजपा में ही सुरक्षित: बीजेपी उम्मीदवार

    विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि शहर के माहौल को देखते हुए जालंधर के लोगों को केवल भाजपा में ही अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शहर में अराजकता पूरे जोर पर चल रही है तथा शहरवासी अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह गहन चिंतन में डूबा हुआ है।

    मीटिंग में ये रहे मौजूद

    मीटिंग में मंडल महामंत्री सोनू चौहान, राजेश अरोड़ा, सुभाष कपूर, संदीप वर्मा, अजय ठाकुर, दिनेश कुमार बबलू, दीपक तनेजा, सुशांत कोहली, नितिन शर्मा, गगन भगत, पल्लवी रत्तरा, सीमा रानी, साधना चावला, हरभजन कौर, रमेश नीचल, डॉ सविता, रवि विनायक, प्यारा लाल, जय किशोर, कुक्कू भारद्वाज, मलटू जुल्का, गुरमीत चौहान, कुलजीत हैप्पी,मलकीत सिंह, राजू ठाकुर, भोला कुशवाहा मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election: अमृतपाल सिंह को समर्थन देने की तैयारी में अकाली दल, पंजाब में इस सीट के बदल सकते हैं समीकरण

    comedy show banner
    comedy show banner