Move to Jagran APP

किसानों के समर्थन में 11 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक जालंधर के बाजार बंद रखने का आह्वान

जालंधर में अकाली नेता इकबाल सिंह ढींढसा ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में 11 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक शहर बंद रखने का आह्वान किया है। ढींढसा ने केंद्र सरकार अन्नदाता के साथ अन्याय कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By Rohit KumarEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 06:32 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 07:28 PM (IST)
अकाली नेता इकबाल सिंह ढींडसा ने कहा कि 11 दिसंबर को एक बजे आरएसएस कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

जालंधर, जेएनएन। अकाली नेता इकबाल सिंह ढींढसा ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में 11 दिसंबर को दोपहर एक बजे तक शहर बंद रखने का आह्वान किया है। इसे विभिन्न संस्थाओं ने समर्थन देने की घोषणा भी कर दी है। प्रेस क्लब में इकबाल सिंह ढींढसा ने कहा कि देश के अन्नदाता के साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने किसानों पर हाल ही में हुए हमलों का भी व्यापक विरोध किया। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री राम चौक में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व सदस्य एकत्रित होंगे। यहां से मार्च के रूप में सभी आरएसएस के गोपाल नगर स्थित कार्यालय का घेराव करने पहुंचेंगे। यह घेराव दोपहर एक बजे तक किया जाएगा।

loksabha election banner

ढींढसा ने दावा किया कि यह संघर्ष अब केवल किसानों का नहीं बल्कि आमजन का बन चुका है, जिसे भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने निजी संस्थानों के अलावा सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को भी इस बंद में अपना समर्थन देने की अपील की। ढींढसा ने कहा कि किसान अपनी जायजा मांगों को लेकर दिन-रात संघर्ष कर रहे है। केंद्र सरकार तानाशाही रवैये के चलते उनकी मांगों को दरकिनार कर रही है।

इस मौके पर सफाई मजदूर फैडरेशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरमेल सिंह लिद्दड़, राजबीर सिंह, सराफा बाजार से वरिंदर कुमार, संत चोपड़ा, केवल कृष्ण, हरजीत सिंह, अमृतबीर सिंह, अटारी बाजार से निर्मल बेदी, दि जालंधर इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व कारोबारी अमित सहगल, शेखां बाजार शापकीपर एसोसिएशन के प्रधान हरप्रीत सिंह किवी, हसदा वसदा पंजाब से विपिन हस्तीर, राहुल जुनेजा, स्कूट मार्केट से बल्लू बहल, नितिश मेहता, हीरा सिंह, जसकिरत सिंह जस्सी, गुरप्रीत सिंह गोपी, परमप्रीत सिंह विट्टी व गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.