Move to Jagran APP

जालंधर में किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

Bike Rally in Jalandhar जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को किसान ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई।

By Rohit KumarEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 02:19 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 02:19 PM (IST)
जालंधर में किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
जालंधर में आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को किसान ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली।

जालंधर, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को किसान ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली। जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार के नेतृत्व में पार्टी के माडल टाऊन कार्यालय से शुरू होकर यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य किसानों द्वारा प्रायोजित किसान ट्रैक्टर परेड में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसी परेड होगी, जहां एक तरफ दिल्ली के भीतर देश के जवान परेड करेंगे और दूसरी तरफ दिल्ली की बाहरी सड़कों पर अपने ट्रैक्टरों के साथ देश के किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे।

loksabha election banner

इस मौके पर राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त पानी, सस्ती बिजली, शानदार स्कूल, आलीशान मोहल्ला क्लीनिक, सफाई का सही प्रबंध और गंदगी से छुटकारा, घरों से कूड़ा उठाने का कुशल प्रबंध, घरों और नालियों से बरसाती पानी और गंदे पानी की निकासी का सही प्रबंधन, हर मोहल्ले में स्ट्रीट लाईटें, बच्चों के खेलने के लिए और बुजुर्गों की रोजमर्रा की सैर के लिए ओपन जिम बनाए जाएंगे।

रैली में हिस्सा लेने वालों में हरविंदर बख्शी (दोआबा प्रभारी), राजविंदर कौर (प्रधान शहरी), प्रिंसिपल प्रेम कुमार (देहाती ग्रामीण), रामनीक सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह, आतम प्रकाश बबलू, सोशल मीडिया प्रभारी संजीव भगत, इवेंट इंचार्ज परदीप दुगल, मीडिया प्रभारी तरणदीप सन्नी, दर्शन लाल भगत, डॉ जसवीर सिंह, हरचरण सिंह संधू, बलबीर सिंह, रमन कुमार, अमृतपाल सिंह, जसकरन सिंह, वर्मा सिंह, सुखजिंदर सिंह संधू, नीरज मित्तल, हेमंत सबरवाल, सुभाष शर्मा, जगतार सिंह, रोशन लाल, हरजिंदर सिंह, संतोख सिंह, विक्की अटवाल, हरमिंदर जोशी, गुरिंदर सिंह, जेतराम, रतन सिंह, तजिंदर सिंह, रमन कुमार, तृणम सिंह, सतनाम सिंह विनोद मोदी, डा. शिव दयाल, डा. संजीव शर्मा, सीमा बंदाला, मंगल सिंह, केवल सिंह, इंद्रवंश सिंह, अजय ठाकुर, गुरमुख सिंह, गुरमीत विर्दी, हरद्वारी लाल यादव, अनिल हांडा, संतोख भगत, बरकत राम, मंगा राम, परमजीत सिंह, डा. राजेश बब्बर, केके वर्मा, उमंग बस्सी, विजय किशोर, संतोख सिंह सरोया, एएन सहगल, सुनील दत्त, मनिंदर पाबला, भृगु मोहिंदरु, रोशन लाल, सुरिंदर सिंह, राजविंदर सिंह, मोहन लाल हैप्पी, आइएस बग्गा, परमजीत सिंह, दर्शन लाल भगत, सतनाम सिंह, प्रितोश शर्मा, लाखबीर लाख, एडवोकेट परमप्रीत सिंह, सुभाष शर्मा, जगतार सिंह संघेड़ा, हरजिंदर सिंह सीचेवाल, संतोष सिंह, डाक्टर जसबीर, लक्की अरवल, हरमिंदर जोशी, गुरिंदर सिंह, जीतराम भट्टी, रत्तन सिंह ककड़कलां और तेजिंदर सिंह रामपुरा और हेमंत सबरवाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.