जागरण टीम, होशियारपुर : चोरी की गाड़ियां खरीद कर उसे कबाड़ में तब्दील कर स्पेयर पार्ट्स बेचने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को काबू किया है। मौके से पुलिस ने आरोपित से चोरी का कैंटर जिसे आरोपित कबाड़ में तब्दील कर रहा था भी बरामद किया है। मामला दसूहा के उस्मान शहीद हाईवे का है। आरोपित की पहचान दसूहा के वार्ड नंबर-15 के पार्षद राकेश बस्सी के पुत्र राजन बस्सी निवासी मोहल्ला बस्सीयां के रूप में हुई है।
Punjab News: ड्यूटी पर मौजूद नशे में कपड़े उतारने वाला पंजाब पुलिसकर्मी निलंबित
आरोपित पिता के साथ दसूहा मेन हाईवे पर उस्मान शहीद के पास कबाड़ की दुकान चलाता था और चोरी की गाड़ियों को कबाड़ बनाकर खुर्द-बुर्द कर रहा था। बता दें कि राकेश बस्सी ने दसूहा नगर कौंसिल से चुनाव कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ा था परंतु गत 26 जनवरी को राकेश परिवार व अपने साथियों के साथ आप में शामिल हो गया था। जिन्हें दसूहा के विधायक एडवोकेट कर्मवीर घुम्मण ने पार्टी में शामिल किया था।
पुलिस की प्राथमिक जांच में बात सामने आई है कि आरोपित पिछले लंबे समय से यह काम कर रहा था। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है ताकि आरोपित के अन्य साथी जो इस धंधे में उसका साथ देते थे की पहचान हो सके।
लंबे समय से पुलिस की नजर में था आरोपित
जानकारी देते हुए एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित इलाके में कबाड़ की दुकान चलाता है और कबाड़ की आड़ में चोरी का सामान व चोरी की गाड़ियां खरीद कर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचता है। जिसको लेकर पुलिस पिछले काफी समय से ट्रैप लगाए हुई थी। गत दिवस उन्हें एक बार फिर गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपित ने एक कैंटर खरीदा है जो चोरी का है और उसे कबाड़ बनाकर बेचने की तैयारी में है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित की दुकान पर दबिश दी और मौके पर खड़े कैंटर के बारे में पूछताछ आरंभ कर दी।
Chandigarh Weather Update: पंजाब और हरियाणा में बना हुआ है ठंड का प्रकोप, बढ़ा तापमान
आरोपित के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं था। इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपित को काबू कर जब जांच शुरू की तो पाया की कैंटर चोरी का है। जिसे आरोपित कबाड़ में तब्दील कर रहा था। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपित को काबू कर लिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो आरोपित पंजाब व पंजाब के बाहरी इलाकों से चोरी की गाड़ियां खरीदते थे और उन्हें चुपचाप कबाड़ बनाकर खुर्द-बुर्द कर देते थे। जिससे किसी को शक भी नहीं होता था। यह धंधा पिछले लंबे समय से चल रहा था।
कुछ और आरोपितों के भी गिरफ्तार होने की उम्मीद
एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित राजन बस्सी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से चोरी की गाड़ियां खरीदता था और आगे कबाड़ कर कहां सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि जांच जारी है, इस मामले में कुछ और आरोपित भी काबू होने की उम्मीद है। चूंकि यह किसी एक का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसमें पूरा रैकेट होने की उम्मीद है। पूछताछ में कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं।