सलविंदर की दूसरी पत्नी बताने वाली महिला के बेटे का होगा डीएनए टेस्ट
पूर्व एसपी सलविंदर सिंह की मुसीबत लगातार बढ़ रही है। अब उन पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाने वाली महिला के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी है। ...और पढ़ें

जेएनएन, टांडा उड़मुड़ (होशियारपुर)। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद सुर्खियों में आए पूर्व एसपी सलविंदर सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैैं। सलविंदर सिंह की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली टांडा की महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके बेटे का डीएनटेस्ट कराएगी। पुलिस ने अदालत से मंजूरी लेकर महिला के बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की कवायद शुरू कर दी है। डीजीपी के निर्देश पर टांडा पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर डीए लीगल के पास आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए राय मांगी है।
गौरतलब है कि टंडा की करनजीत कौर नामक महिला ने सलविंदर पर पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर उससे दूसरी शादी करने का अारोप लगाया था। उसका कहना था कि सलविंदर और उसका एक बेटा भी है। इसके बाद पिछले साल वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुरप्रीत दियो की देखरेख में पुलिस ने करनजीत के दावों की जांच की थी। बाद में मामला में ठंडे बस्ते में जाता नजर आया।
यह भी पढ़ें: युवती एक और 'निर्भया' बनने से बची; दो किमी भाग खुद को बचाया, सिर में आए 60 टांके
अब सलविंदर सिंह की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शरू होेने और उस पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसने के बाद करनजीत का मामला फिर उठा है। थाना प्रभारी करनैल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करनजीत कौर का बयान दर्ज कर लिया गया है और आला अफसरों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------
करनजीत का दावा, धोखे से की थी शादी
करनजीत कौर का आरोप है कि पूर्व एसपी सलविंदर सिंह ने एसएचओ के पद पर रहने के दौरान उसके साथ धोखे से 9 अप्रैल 1994 में गुरुद्वारा शहीदा समस्तपुर में शादी की थी। शादी के बाद उसने बेटे एगन साहिल प्रीत सिंह को जन्म दिया। शादी के बाद कुछ वर्षों तक तो सलविंदर सिंह उससे मिलता रहा, लेकिन बाद में उससे पीछे हटता गया और उन्हें अपनाने से इन्कार कर दिया। वह अपने बेटे को सलविंदर से पुत्र का हक दिलवाने के लिए वह लड़ाई लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर कैप्टन और मनोहर में तकरार, राजनाथ के सामने गरमा-गरमी
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जताया भरोसा
करनजीत कौर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी सरकार से उम्मीद जताया है। उसने कहा कि उसे पूरी उम्मीद है कि अब उसे इंसाफ मिलेगा और जल्द से जल्द उसके बारहवीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे का डीएनए टेस्ट करवा कर उसे हक दिलवाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।