Move to Jagran APP

डेरा सूसां में डेरा बाबा जवाहर दास डेरे के प्रबंध को लेकर तनाव

संवाद सहयोगी, शामचौरासी गांव सूसां के डेरा बाबा जवाहर दास में डेरे के प्रबंध को दमदमी

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Jun 2018 06:04 PM (IST)Updated: Fri, 22 Jun 2018 06:04 PM (IST)
डेरा सूसां में डेरा बाबा जवाहर दास डेरे के प्रबंध को लेकर तनाव

संवाद सहयोगी, शामचौरासी

loksabha election banner

गांव सूसां के डेरा बाबा जवाहर दास में डेरे के प्रबंध को दमदमी टकसाल को देने के कमेटी के फैसले का विरोध संगतों में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके फलस्वरूप शुक्रवार सुबह 9 बजे ही गांव में आसपास के गांव की संगतें इकट्ठा होना शुरू हो गई। इसकी अध्यक्षता सूखा सूसां, न¨रदर पाल सूसा, बल¨वदर ¨सह संधरा सोढियां, संदीप ¨सह गांव सरपंच मानकढेरी, बल¨वदर ¨सह धामियां और अज¨वदर ¨सह बिल्लू खडियाला सैनियां कर रहे थे। उनका कहना था कि मौजूदा कमेटी ने इलाके की संगत की बिना सहमति से ही डेरे को दमदमी टकसाल को दे दिया है, जिसका सभी विरोध करते हैं। उन्होंने डेरे में दमदमी टकसाल की तरफ से प्रबंधक बनाए गए बाबा जीवा ¨सह से बात करने के लिए संगतें जब डेरे की तरफ बड़ीं, तो पुलिस की तरफ से डेरे का गेट बंद कर दिया गया और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। बाद में डेरे में बाबा जीवा से पांच सदस्यीय कमेटी के साथ बंद कमरे में मी¨टग पर सहमति बन गई और बाकी संगत डेरे के बहार फैसले का इंत•ार करने लगी। तकरीबन डेढ़ घंटा मी¨टग के बाद भी कोई पारदर्शी फैसला नहीं देखने को मिला। क्योंकि मी¨टग के बाद जब हर¨वदर ¨सह कंधाला जट्टां के अलावा और मेंबर का कहना था बाबा जीवा से बात हो गई है कि अगर संगत अपनी कमेटी बनाती तो दमदमी टकसाल की तरफ से डेरे को छोड़ दिया जाएगा या फिर डेरे की अब तक की कमेटी और पुराणी कमेटी आपस में सहमत हो जाएं, तो भो डेरे को संगतों के हवाले कर देंगे। डेरे में हाजिर न¨रदर पाल और सूखा सुसां और संगत की तरफ से आपस में सहमति करने की बात तो स्वीकार ली थी। इस अवसर पर मलकीत ¨सह पंच, कमलजीत कौर पांच, सरवन ¨सह धुग्गा किसान सभा, सरपंच कुल¨वदर ¨सह संधरा सोढियां, सरपंच ऋषि नाहर सुसाना, पर¨मदर ¨सह, सोहन ¨सह पंच, हरप्रीत ¨सह, सूबेदार सु¨रदर ¨सह, अशोक कुमार, मुनशा ¨सह, परमजीत ¨सह पपु, गोपी ¨सह, गुरदियाल ¨सह मानकराए, कुलवीर ¨सह, हर¨वदर ¨सह, गुरमीत ¨सह, पर¨मदर ¨सह राजू, दलजीत ¨सह पजोदिता, हरभजन ¨सह सुसां, सिमरन ¨सह सुसां, जस¨वदर ¨सह के इलावा और बहुत सारे लोग हाजिर थे। डेरे में गांव निवासियों और संगतों के आने के बाद डेरे में अबतक रह चुके कमेटी प्रधान अवतार ¨सह भी अपने कुछ साथियों के साथ डेरे में बाबा जीवा से मिले और उनको अपनी पूरी हमायत देने को कहा।

अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती : डीएसपी रा¨जदर कुमार

डीएसपी दसूहा रा¨जदर कुमार से इस सबंध में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक तो माहौल को देखकर लगता नहीं है कि डेरे में पुलिस की पक्की तैनाती लगाई जाए। जब उनसे पूछा गया कि क्या गांव की नई कमेटी बनने पर दमदमी टकसाल ने डेरे को छोड़ने को बोला है, तो उन्होंने कहा कि हमारे सामने तो ऐसा कुछ नहीं कहा।

हम संगतों के साथ है : सुखा सूसां

सुखजीत ¨सह सूखा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इलाके की संगत के साथ हैं और जो संगत का फैसला होगा वह मानने योग्य होगा। उसने कहा कि उनकी बाबा जीवा ¨सह से बात हो गई है अगर संगत की तरफ से नई कमेटी बनती है या फिर नई पंचयत बनती है और उनको डेरे छोड़ने को बोलती है तो दमदमी टकसाल डेरा छोड़ देगी। जब उनसे पूछा कि आप ने भी डेरे को दमदमी टकसाल को देने के सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं, तो उन्होंने कहा कि यह गलत है।

जो विरोध कर रहे हैं बो न तो पंच है और न ही सरपंच : अवतार ¨सह ¨मटू

जब डेरे में अब तक रह चुके प्रधान अवतार ¨सह ¨मटू से बात की तो उन्होंने कहा कि जो डेरे का प्रबंध दमदमी टकसाल को देने का विरोध कर रहे हैं। वह न तो गांव में पंच है और न ही सरपंच है। रही बात गांव की तो गांव के लोग उनके साथ बहुत ही कम थे। ¨मटू ने बताया कि विरोध करने वाली संगत के बाद गांव की संगत डेरे में दमदमी टकसाल के हक में गई थी और डेरे को दमदमी टकसाल के पास रहने देने के हक में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.