Move to Jagran APP

17वें अंतरराष्ट्रीय कीर्तन दरबार में संगतों ने लगाई हाजिरी

शिरोमणी श्री गुरु रविदास चैरिटेबल सभा पंजाब, श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी सैंचा की तरफ से देश विदेश की संगत और समूह सभायों के सहयोग के साथ श्री गुरु रविदास जी को समर्पित वें महान कीर्तन दरबार गांव सैंचा में करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 12:49 AM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 12:49 AM (IST)
17वें अंतरराष्ट्रीय कीर्तन दरबार में संगतों ने लगाई हाजिरी

जेएनएन, होशियारपुर : शिरोमणि श्री गुरु रविदास चेरिटेबल सभा पंजाब, श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसायटी सैंचा की तरफ से देश विदेश की संगत और समूह सभाओं के सहयोग के साथ श्री गुरु रविदास जी को समर्पित 17वां महान कीर्तन दरबार गांव सैंचा में करवाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप पंडाल में सजाए गए। कीर्तन दरबार की आरंभता होशियारपुर के पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थेदार भाई मनजीत ¨सह सलवाड़ा के जत्थे ने नाम तेरो आरती शब्द गान करके की। इसके उपरांत संत सतनाम दास, ज्ञानी ओंकार ¨सह, संत रणजीत ¨सह, कुलवंत काव्य पाठ जत्था, बाबा जस¨वदर ¨सह, संत बिहारी लाल, भाई स¨तद्र ¨सह हजूरी रागी कलगीधर, भाई आदि ने समागम में हाजिरी लगाई। समागम में विशेष तौर पर पहुंचे श्री गुरु रविदास साधू संप्रदाय सोसायटी और सतगुरु रविदास महाराज जी की चरणछोह धरती श्री खुरालगड़ साहिब से संत सत¨वदर हीरा प्रधान आल इंडिया आदि धर्म मिशन, संत कुलवंत राम भरोमजारा प्रधान, संत स¨रदर दास प्रधान गुरुघर आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

इस मौके पर बसपा जोन इंचार्ज ठेकेदार भगवान दास, प्रधान एडवोकेट रणजीत कुमार पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन, आम आदमी पार्टी नेता परमजीत ¨सह सचदेवा, बेगमपुरा टायगर फोर्स चेयरमैन तरसेम दीवाना, एडवोकेट कमलजीत ¨सह, रिटा. चीफ इंजी जगमोहन ¨सह, रिटा. चीफ हरभजन लाल, सतपाल चब्बेवाल, जस¨वदर ¨सह, एडवोकेट चमन ¨सह भटोआ शामिल हुए। शिरोमणि श्री गुरु रविदास चैरिटेबल सभा के प्रधान इंजी. जगदीश बद्धन, प्रधान रामजी दास, सरबजीत ¨सह विर्दी, प्यारा ¨सह बद्धन, किशन लाल दड़ोच, प्रेम ¨सह खानपुर, सतीश कुमार खानपुर ने सांझे तौर पर रागी जत्थे, संत महापुरुषों, धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक शख्सियतों को मोमेंटो और सिरोपा देकर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.