Move to Jagran APP

केंद्र सरकार की घटिया प्रणाली के कारण पिस रही देश की जनता : परमार

कृषि कानून केंद्र सरकार के शर्मनाक नेतृत्व में डूबती अर्थव्यवस्था मंहगाई बेरोजगारी तेल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबा•ाी की

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 12:13 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 12:13 AM (IST)
केंद्र सरकार की घटिया प्रणाली के कारण पिस रही देश की जनता : परमार
केंद्र सरकार की घटिया प्रणाली के कारण पिस रही देश की जनता : परमार

जागरण टीम, होशियारपुर

loksabha election banner

कृषि कानून, केंद्र सरकार के शर्मनाक नेतृत्व में डूबती अर्थव्यवस्था, मंहगाई, बेरोजगारी, तेल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबा•ाी की। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए पिछले कई दिनों से डीजल पेट्रोल के दामों में भारी बढ़ोतरी कर लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वहीं मंहगाई के दौर में पेट्रोल और डीजल लगातार महंगा होने से लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है। शर्म की बात है कि केंद्र सरकार पहले ही कोरोना काल में डीजल पर तेरह रुपये तथा पेट्रोल पर दस रुपये भारी भरकम एक्साइज ड्यूटी लगा चुकी है। तेल गैस की कीमतें कम करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के निकम्मे नेतृत्व को याद होगा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में डीजल-पेट्रोल के मुकाबले लगभग दोगुना सस्ता हुआ करता था, क्योंकि कांग्रेस सरकार भलीभांति समझती थी कि देश में जरूरी समान की आपूर्ति व ढोने में डीजल की कीमतें कम रखना आवश्यक होता है। डीजल में बढ़ोतरी मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होना तय होता है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजिदर सिंह परमार,पूर्व पार्षद सुरिदर सिद्धू, कुलविन्दर सिंह हुंदल, कमलजीत कटारिया, हरबिलास विदर,अश्वनी शर्मा इंटक, सुरिदर बीटन,मंजीत बिल्लू,जतिदर सिंह, हरबिलास कतनोरिया, अशोक गुप्ता तथा परवीन जैन आदि तथा अन्य कांग्रेस वर्कर रोष प्रदर्शन में शामिल हुए। किसानों ने की केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी

टांडा उड़मुड़: दोआबा किसान कमेटी की ओर से चोलांग टोल प्लाजा पर कृषि कानूनों खिलाफ लगाया गया धरना शनिवार को 104वें दिन भी जारी रहा। विभिन्न गांवों से आए हुए किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान के दिशा निर्देशों तहत चल रहे इस पक्के मोर्चे दौरान संगठन के नेताओं प्रितपाल सिंह, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, बलबीर सिंह, सतपाल सिंह, गुरमिदर सिंह, हरजिदर सिंह, मलकीत सिंह ढट्ट इत्यादि ने कृषि कानूनों खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापी किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर 26 जनवरी के दिल्ली में हो रहे ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने के लिए इलाके के किसानों को लामबंद किया गया। धरने के लिए गांव कंधाली नरंगपुर की संगत की ओर से लंगर का प्रबंध किया गया। इस मौके रतन सिंह, मस्सा सिंह, अवतार सिंह, हरभजन सिंह, जगतार सिंह, बलकार सिंह, गुरदियाल सिंह, दर्शन सिंह, बलवीर सिंह, हरजिदर सिंह, परगट सिंह, बलदेव सिंह, मग्घर सिंह, साधू सिंह, सुरिदर सिंह, जोगिदर सिंह, हरदेव सिंह, चानन सिंह, चन्नन राम, गुरदेव सिंह, करनैल सिंह, गियान सिंह, पलविदर सिंह, मलकीत सिंह, निर्मल सिंह, अमरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, सुखवीर नरवाल, हरबंस सिंह, डॉ. भीमा, एकम बाजवा, शिवपूर्ण सिंह व इलाके के अन्य किसान मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.