Move to Jagran APP

सड़कों को बना दिया पार्किंग स्थल, लग रहा जाम

होशियारपुर की सड़कों पर जाम अब आम हो गया है। वाहनों की भरमार ने सड़कों पर बिना रुके चलने की हमारी आजादी को मानों छीन लिया है। शहर में सुकून की सड़क तो कोई नहीं है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 12:04 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 12:04 AM (IST)
सड़कों को बना दिया पार्किंग स्थल, लग रहा जाम
सड़कों को बना दिया पार्किंग स्थल, लग रहा जाम

रजनीश गुलियानी, होशियारपुर

loksabha election banner

होशियारपुर की सड़कों पर जाम अब आम हो गया है। वाहनों की भरमार ने सड़कों पर बिना रुके चलने की हमारी आजादी को मानों छीन लिया है। शहर में सुकून की सड़क तो कोई नहीं है। लेकिन बाजार में हालात ज्यादा बदतर हैं। पिछले करीब पाच-छह साल में जिस तेजी सड़कों पर वाहनों का बोझ बढ़ा है। उससे पूरी व्यवस्था चरमरा सी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था अपने पुराने ढर्रे पर रेंग रही है। ऐसे हालात में जाम से निजात पाने के सपने संजोना बेमानी ही होगा।

लेकिन इसके लिए पूरी तरह से ट्रैफिक पुलिस को ही दोष देना भी सही नहीं होगा काफी हद तक हम सबकी खराब आदतें भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। बाजारों में अक्सर सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहनों से ही जाम लगता है और उन्हें खड़ा तो हम ही करते हैं। इसके लिए हमें आदत बदलनी होगी तो पुलिस को भी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा।

बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के लिए पुरानी सब्जी मंडी व अफगान रोड, फगवाड़ा रोड, में जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था करना आज समय की माग है। पुरानी सब्जी मंडी के पास 2 प्राइवेट पार्किंग है यहा थोड़ी-थोड़ी दूरी पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन यहा भी जाम की स्थिति रहती है। कारण, लोग पार्किंग की बजाय दुकानों के सामने अपनी गाड़िया खड़ी कर देते हैं। महज 200 कदम की दूरी पर बनी क्लॉक टावर पार्किंग में जाना भी लोगों को ग्वारा नहीं है। ऐसे में तो हालात पुलिस की सख्त कार्रवाई से ही बदले जा सकते हैं। लेकिन यदि लोग स्वंय ही सहयोग करें तो यह बेहद आसान हो जाएगा। दिन में हो नो एंट्री

शहर को जाम से मुक्त करने के लिए भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी होनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस ने कुछ क्षेत्रों में इस दिशा में प्रयास भी किया था। लेकिन हर बार नो एंट्री की कवायद ढाक के तीन पात के समान प्रतीत होती है। इसके अलावा ट्रैफिक को वन वे करने की आवश्यकता है। इन जगहों पर ज्यादा परेशानी

वैसे तो पूरे शहर में जाम ने लोगों के सर्दी में भी पसीने छुड़ा रखे हैं,लेकिन इस समय बस स्टैंड के आसपास, क्लॉक टावर, सब्जी मंडी, रेलवे रोड, सतेहरी रोड, माल रोड फूड जंक्शन, सेशन चौक की तरफ जाने वाली सड़क व बाजारों की सभी सड़कों पर जाम ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बस अड्डे के सामने आटो के कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस को यहा विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मिनटों का सफर घटों में

पुराने जमाने को याद करते हुए सतीश गोयल, कपिल गुप्ता ने बताया कि होशियारपुर में पहले जो सफर मिनटों में तय हो जाता था। वह अब घटों में पूरा होता है। आज लोग बाजार में जाने के नाम से ही सहम जाते हैं। जाम देखकर ही पता चल जाता है कि शहर के बाजार में आ गए हैं। कई सड़कों पर तो दिनभर रास्ता नहीं मिलता है। पूरा हो चुका है पार्किंग स्थल का कार्य: मेयर

मेयर शिव सूद ने कहा कि क्लॉक टावर के नजदीक लाइब्रेरी के साथ ही 100 गाड़ियों की पार्किंग निगम द्वारा बनाई गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास बहुत बड़ी पार्किंग बनाई गई है। 19 जनवरी से उसका ठेका भी दे दिया गया है। लोगों का यह सोचना कि शहर में केवल पार्किंग बनने के बाद जाम से मुक्ति मिल जाएगी तो यह गलत है। जब तक हम अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा करने की बजाय पार्किंग में नहीं खड़ा करेंगे हालात सुधरने वाले नहीं हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.