Move to Jagran APP

दिल्ली ने जीता ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी क्रिकेट टूर्नामेंट

साबी क्रिकेट क्लब की तरफ अमनदीप शैला व ठाकुर ब्रदर्स (कैनेडा) के सहयोग से छठा ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। मंगलवार को अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया। इसमें यूथ क्लब दिल्ली ने आइपीसीए मोहाली को हराकर टाफी पर कब्जा किया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Mar 2021 05:20 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 05:46 AM (IST)
दिल्ली ने जीता ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : साबी क्रिकेट क्लब की तरफ अमनदीप शैला व ठाकुर ब्रदर्स (कैनेडा) के सहयोग से छठा ठाकुर बरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। मंगलवार को अंतिम दिन फाइनल मैच खेला गया। इसमें यूथ क्लब दिल्ली ने आइपीसीए मोहाली को हराकर टाफी पर कब्जा किया। मुख्यातिथि जीएन फैव के अमरजीत सिंह व उनके साथ (जेपी सिंह राम टैक्स) रणवीर सिंह, मनदीप सिंह आर टैक्स, कुलवीर सिंह स्कि ल, रविदर सिंह, गो हेड धर्मवीर सिंह, सतिदर सिंह, जसप्रीत सिंह, कंवरपाल सिंह, नवजीत कौर, अरमान एरी, मुस्कान छीबा, पूनम छीबा, वीनस राणा, रुपिदर राणा, युगवीर राणा, अलिक्षा राणा, किरन ठाकुर, सुहानी ठाकुर, भीम स्वीट शाप के प्रेम शर्मा ने विजेता टीम को 1.50 लाख व उपविजेता टीम को 81 हजार व ट्राफियों के साथ सम्मानित किया।

loksabha election banner

क्लब के प्रधान सतप्रीत सिंह साबी व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व चयनकर्ता कुलदीप धामी ने बताया कि मोहाली की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने 188 रन बनाए। इसमें सनातन सागवान ने 98 रन व विपुल चौधरी ने 51 रन का योगदान दिया। मोहाली से गेंदबाजी करते हुए गौरव व परेरित दत्त ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहाली की टीम मात्र 100 रन पर आल आउट हो गई। कैप्टन हरप्रीत सिंह सन्नी ने 36 रन बनाए। दिल्ली से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान नील मनी ने तीन विकेट लेकर हेट्रिक बनाई और आयुष बडोनी ने तीन विकेट लिए। दिल्ली ने 88 रन से मोहाली को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया।

सनत सागवान बने मैन आफ द मैच

सतप्रीत साबी ने बताया कि मैन आफ द मैच सनत सागवान, मैन आफ द सीरिज, बेस्ट बल्लेबाज आयुष बडोनी, बेस्ट गेंदबाज गौरव चौधरी, बेस्ट फील्डर तबलीन को चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग करने वालों व गणमान्यों के साथ दर्शकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई, मशहूर कमेंटेटर अलंकार गौतम, प्रसिद्ध स्कोरर जूली, अंपायर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, भूपिदर ठाकुर, भूपिदर कुमार, पीसीए के मैच रेफरी बसंत वैद, अशोक शर्मा, कुलदीप कृष्ण कालिया, कुमार विनोद, नीरज सूद, नरेश कालू, दीपक कुमार, पंकज फौजी, अमरीक सिंह, पंकज कुमार मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.