धू-धू कर जले रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले

बदी पर नेकी की जीत का पावन पर्व दशहरा शुक्रवार शाम सूरज ढलने से पूर्व लंकापति रावण कुंभकर्ण तथा मेघनाद के पुतलों को अग्नि भेंट कर संपन्न हो गया।