Move to Jagran APP

नम आंखों से शहीद जतिदर को किया नमन

शहीद सिपाही जतिदर कुमार का 9वां श्रद्धांजलि समारोह शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में गांव बरियार के गुरु रविदास मंदिर में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 05:40 PM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 05:40 PM (IST)
नम आंखों से शहीद जतिदर को किया नमन
नम आंखों से शहीद जतिदर को किया नमन

जागरण टीम, दीनानगर : शहीद सिपाही जतिदर कुमार का 9वां श्रद्धांजलि समारोह शहीद परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में गांव बरियार के गुरु रविदास मंदिर में आयोजित किया गया। इसमें डीएसपी महेश सैनी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता संतोष कुमारी, पिता राजेश कुमार, बेटा हरमन, भाई परवेश कुमार व दिनेश कुमार, बहन मधू बाला, भाभी सुखबीर कुमारी, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह अशोक चक्र के पिता कैप्टन जोगिदर सिंह, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिदर सिंह के पिता सतपाल अत्तरी, शहीद लांसनायक संदीप सिंह शौर्य चक्र के पिता जगदेव सिंह, शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंसराज, चौकी इंचार्ज एएसआइ हरपाल सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

loksabha election banner

सर्वप्रथम मुख्य मेहमान व अन्य मेहमानों ने शहीद के चित्र समक्ष पुष्प ज्योति प्रज्जवलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। मुख्यातिथि डीएसपी महेश सैनी ने कहा कि शहीद सिपाही जतिदर कुमार जैसे वीर सैनिक राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं, जिनकी बदौलत देशवासी अम व चैन की नींद सोते हैं। ऐसे शूरवीरों की शौर्य गाथाएं देश की भावी पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भरती है। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के बलिदानों व उनके परिजनों के मान-सम्मान की बहाली के लिए जगह-जगह ऐसे श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करने का जो सिलसिला शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद ने शुरू किया है, इससे समाज में देशभक्ति की नई चेतना पैदा होती है। ऐसे समारोहों में शामिल होकर हर इंसान का सिर इन शहीद परिवारों के चरणों में श्रद्धा से झुक जाता है। उन्होंने कहा कि अगर वह किसी शहीद परिवार के काम आ सकें तो खुद को सौभागयशाली कहेंगे। इस मौके पर सरपंच जोगिदर पाल, पूर्ण चंद काला, प्रदीप कुमार, सूरती लाल, ओम प्रकाश, एएसआई नरेश कुमार, सुखदेव राज गोल्डी, राज कुमार, प्रभजोत सिंह, रमेश कुमार, रवि कुमार, ज्ञान सिंह, नानक चंद आदि उपस्थित थे। शहीद परिवारों का सम्मान ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि : कुंवर विक्की

परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कहा कि शहीद एक सच्च संत सिपाही होता है और उनके परिजन सारे राष्ट्र के परिवार होते हैं। इस परिवारों के रिसते जख्मों पर मरहम लगा इन्हें उचित सम्मान देना ही सही मायनों में शहीदों को श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म के नाम पर तो कोई मजहब के नाम पर लड़ता है, मगर एक सैनिक 137 करोड़ हिदुस्तानियों की सुरक्षा में प्राणों की आहुति देकर यह संदेश दे जाता है कि उसके लिए देश सर्वोपरी है। मुख्यातिथि द्वारा शहीद के परिजनों सहित दस अन्य शहीद परिवारों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.