Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने पहले खुद किया दुष्कर्म, फिर पांच दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 06:08 PM (IST)

    युवक ने गर्लफ्रेंड को अपने पास बुलाया और फिर उसे हवस का शिकार बनाया। यही नहीं बाद में उसने गर्लफ्रेंड को अपने पांच दोस्तों को सौंप दिया।

    युवक ने पहले खुद किया दुष्कर्म, फिर पांच दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड

    जेएनएन, बटाला [गुरदासपुर]। एक युवक ने 21 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया। एक दिन युवती उसके साथ गई तो युवक ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने अपने पांच अन्य दोस्तों से युवती का सामूहिक दुष्कर्म करवाया। युवती की शिकायत पर थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने छह युवकों पर मामला दर्ज किया है। तीन युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के मुताबिक राजन सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह से उसकी फोन पर बातचीत थी। वह उसे लगभग सात-आठ माह से फोन करता था। 3 तीन जून को राजन ने उसे फोन किया और निक्को सरां अड्डे पर उसे बुलाया। उसने इसे सामान्य मुलाकात समझा और उससे मिलने चले गई।

    पढ़ें: युवक ने मामा के साथ मिल युवती का अपहरण कर बनाया दुष्कर्म का शिकार

    जब वह उसके बताए स्थान पर पहुंची तो वह वहां मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा हुआ था। राजन उसे बैठाकर निक्कोसरां के रास्ते पर ले गया। गांव आने से पहले ही एक नई बनी कोठी थी। राजन ने वहां मोटरसाइकिल रोक दी और उसे कोठी में चलने को कहा। वहां उसने उसे जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी निक्कोसरां से मिलाया।

    यह भी पढ़ें: मेड ने मालिकन का कराया दुष्कर्म, फोटो खींचकर करती रही ब्लैकमेल

    युवती के मुताबिक राजन ने उसे कहा कि इस घर में और कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है और राजन उसे कमरे में ले गया। इस दौरान राजन ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की ने जब इसका विरोध जताया तो वह धमकियां देने लगा। साथ उसने युवती से रातभर कोठी में ही रुकने को कहा।

    युवती के मुताबिक वह डरी सहमी कोठी में ही रही। इस बीच अचानक राजन के पांच दोस्त जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह, रूबल पुत्र बलजीत सिंह, वजीर सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह, पम्मा पुत्र काला तरखान, गोपा पुत्र सुक्ख सभी वासी निक्कोसरां वहां पहुंचे। पांचों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। एसआइ अमनदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने राजन, जगरूप एवं रूबल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं।