Move to Jagran APP

अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 6 सदस्य काबू, 3 ट्रक बरामद

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते ह

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Apr 2018 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 24 Apr 2018 07:21 PM (IST)
अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 6 सदस्य काबू, 3 ट्रक बरामद
अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह के 6 सदस्य काबू, 3 ट्रक बरामद

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को चोरी के तीन ट्रकों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ पंजाब व अन्य राज्यों में दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी गुरदासपुर एचएस भुल्लर ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में ये जानकारी दौरान दी। आरोपितों की ओर से ट्रकों को नकली नंबर लगा कर बेचा जाता था या कबाड़ियों के माध्यम से ट्रकों के पा‌र्ट्स अलग -अलग करके उन्हें बेच दिया जाता था। उनके साथ डीएसपी गुरबंस ¨सह भैंस भी उपस्थित थे।

loksabha election banner

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि पुलिस द्वारा 21 अप्रैल को थाना सिटी में पड़ते क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान थाना सिटी के एसएचओ शाम लाल को सूचना मिली कि जिला तरनतारन के थाना पट्टी के गांव सरहाली खुर्द निवासी गुरचरण ¨सह उर्फ चन्ना उर्फ मेजर, वहीं के निवासी धमेंद्र ¨सह उर्फ हीरा, गुरजंत ¨सह, थाना सदर तरनतारन के गांव संघा निवासी जगतार ¨सह उर्फ जग्गा, थाना तिब्बड़ गुरदासपुर के गांव तलवंडी विर्क निवासी सुच्चा मसीह, थाना कानवां जिला पठानकोट के ¨सह सभा गुरुद्वारा के नजदीक के निवासी मलकीत ¨सह उर्फ विक्की व तरनतारन के सरहारी निवासी रणजीत ¨सह उर्फ जज ने एक गिरोह बनाया हुआ है। जो पंजाब व अन्य राज्यों से ट्रक चोरी करके ग्राहकों व कबाड़ियों को बेचते है। इसके आधार पर थाना सिटी में उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर नंबर 82 में 21 अप्रैल को धारा 379 व 411 के तहत मामला दर्ज कर उक्त 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रणजीत ¨सह फरार होने में सफल हो गया । आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पंजाब के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों से ट्रक चोरी करके कबाड़ियों को बेचते थे। उक्त लोगों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में मामले दर्ज है।

उन्होंने बताया कि आरोपितों से ट्रक नंबर पीबी06जी 4562 (6 टायरी), पीबी06एन 2744 ट्रक (10 टायरी) व पीबी13एके 0616 ट्रक (10 टायर) बरामद किया है। पंजाब व अन्य राज्यों में दर्ज मामलों का विवरण

--एफआइआर नंबर 88 तिथि चार अप्रैल 2018 धारा 379 थाना जीरा सदर, जिला मोगा

--एफआइआर नंबर 37 तिथि 19 अप्रैल 2018 धारा 379 थाना सुभानपुर

--एफआइआर नंबर 46 तिथि 18 अप्रैल 2018 धारा 379 थाना निहाल¨सह वाला

-- साल 2008 में थाना दीनानगर में ट्रक चोरी का मामला

-- साल 2013-14 में थाना सदर व सिटी गुरदासपुर में चोरी के तीन मामले

-- साल 2014 में थाना हाजीपुर में ट्रक चोरी का मामला

-- साल 2010-11 में अंब शहर हिमाचल में ट्रक चोरी का मामला

--साल 2010-11 में आनंदपुर साहिब में ट्रक चोरी का मामला

--साल 2010 में कंबोय अमृतसर में मोटरसाइकिल चोरी का मामला

--साल 2013 में हरिकेपत्तन में बासमती से भरा ट्रक चोरी का मामला

--साल 2006 में शाहजहांपुर यूपी में बैंक डकैती का मामला सस्टे रेटों पर कबाड़ में खरीद, पा‌र्ट्स अलग कर बेचते थे

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि गुरचरण ¨सह उर्फ चन्ना पुत्र मेजर ¨सह के खिलाफ थाना हरिके में ट्रक चोरी का मामला दर्ज है। जिसमें यह भगोड़ा है। उन्होंने बताया कि आरोपित रणजीत ¨सह उर्फ जज जोकि अभी फरार है। वह कंबाड़ का काम करता है और सस्ते रेटों पर चोरी के ट्रक खरीद कर उनके पा‌र्ट्स अलग करके उन्हें अलग अलग जगहों पर बेचता है। इससे ओर भी चोरी का सामान बरामद हो सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपितों से ओर भी रिकवरी की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना सिटी के एसएचओ शाम लाल व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बलदेव ¨सह व उनकी टीम द्वारा अहम भूमिका निभाई गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.