Move to Jagran APP

बब्बरी बाईपास पर ढलान वाली जगह पर मोड़, आए दिन जा रहीं जानें

शहर के बब्बरी बाईपास पर पिछले कुछ महीनों से लगातार हादसे हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Nov 2019 07:44 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 06:14 AM (IST)
बब्बरी बाईपास पर ढलान वाली जगह पर मोड़, आए दिन जा रहीं जानें
बब्बरी बाईपास पर ढलान वाली जगह पर मोड़, आए दिन जा रहीं जानें

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

loksabha election banner

शहर के बब्बरी बाईपास पर पिछले कुछ महीनों से लगातार हादसे हो रहे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से इंजीनियरिग विभाग की गलती से बनाई गई इस सड़क की मोड़ तीखी होने के कारण जैसे ही ट्रक व बस चालक यहां से मोड़ काटते हैं तो एकाएक पैसेंजर सीट वाले साइड से दोनों टायर हवा में हो जाते हैं। इससे गाड़ी पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। बुधवार रात 12 बजे भी क्रशर से भरा एक ट्रक इस सड़क पर पलट गया। इसमें ट्रक चालक बगीचा सिंह का करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया। हादसे के बाद तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को भेजकर ट्रक को सड़क से हटा दिया। लेकिन जिस वजह से यहां हादसा हो रहे हैं उनको ठीक करने का प्रयास नहीं किया जा रहा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस बाईपास पर इस साल जनवरी से अब तक करीब दस ऐसे कई दस दसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। पठानकोट से जैसे ही वाहन गुरदासपुर के इस बाईपास पर दाखिल होता है तो वाहन की रफ्तार ढलान की वजह से तेज हो जाती है। इससे जैसे ही मोड़ आता है तो वाहन हादसाग्रस्त हो जाता है। लोगों का कहना है कि इन हादसों को रोकने के लिए यहां स्पीड ब्रेकर का होना अनिवार्य है। पुलिस विभाग अपने स्तर पर बाईपास के चारों तरफ बैरिकेडिग लगाकर कर्मचारियों की तैनाती भी कर सकता है। ट्रक ड्राइवर बोला-अदालत जाऊंगा

ट्रक ड्राइवर बगीचा सिंह पुत्र कर्ण सिंह और उसके दोस्त बलराज सिंह पुत्र जगजीत सिंह का कहना है कि वे पठानकोट से सामान लेकर फरीदकोट जा रहे थे। ट्रक की स्पीड 40-50 के बीच थी। जैसे ही उन्होंने बब्बरी बाईपास पर मोड़ लेने की कोशिश की तो ट्रक के दूसरी तरफ के दोनों टायर हवा में हो गए। इससे करीब आठ टन लोड से भरा ट्रक सड़क पर ही पलट गया। गनीमत यह रही कि बाईपास के दूसरी तरफ कोई बड़ी गाड़ी नहीं आ रही थी। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रक ड्राइवर नेकहा कि वे मामले को लेकर अदालत जाएंगे। वैष्णो देवी से आ रही बस भी हुई थी हादसाग्रस्त

फरवरी 2019 में वैष्णो देवी से माथा टेक कर अमृतसर की तरफ जा रही एक बस भी इसी बाईपास पर हादसाग्रस्त हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। यह हादसा रात 12 बजे हुआ था। पुलिस प्रशासन ने घायलों की मदद की थी। इसके बाद भी सरकार व प्रशासन नहीं जागा था।

-- बब्बरी बाईपास पर इस साल हुए बड़े हादसे

--11 जनवरी को धागे से भरा हुआ ट्रक पलटा।

-- 30 जनवरी को वैष्णो देवी से आ रही बस हादसाग्रस्त हुई।

--10 मई को टिप्पर की चपेट में आने से युवक की हुई मौत।

--18 मई को बस की टक्कर से दो लोग जख्मी।

--11 नवंबर को जीआरपी के जवान की मौत।

हादसे के बाद लगाया बैरिकेड

जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने बैरिकेडिग कर दी। यह काम अगर कर्मचारियों ने पहले किया होता तो अब तक हादसे में जान गवा चुके लोग आज जिदा होते। विभाग के हिसाब से सड़क ठीक, ड्राइवरों पर फोड़ा हादसों का ठीकरा

नेशनल हाईवे अथॉरिटी अथॉरिटी के टोल फ्री नंबर 18001803636 पर जब फोन किया गया तो वहां से एक इंजीनियर का नंबर मिला। इंजीनियर को फोन करने पर उनका जवाब था कि उनके हिसाब से सड़क पूरी तरह से ठीक है। हाईवे की सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होते। उन्होंने कहा कि न तो इस पर बैरिकेडिग हो सकती है और न ही ऐसा कुछ किया जा सकता है। उन्होंने हादसों का जिम्मा ड्राइवरों पर ही फोड़ दिया। उनका कहना था कि ड्राइवर नींद में और तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हैं। इसकी वजह से ही हादसे होते हैं। --कोट्स

वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मामले संबंधी बात करेंगे। सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

--विपुल उज्जवल, डीसी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.