संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डीसी सह जिला चुनाव अधिकारी मोहम्मद इशफाक की देखरेख में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रिक वोटिग मशीनें (ईवीएमज) की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा हलका वाइज प्रथम रेंडमाइजेशन जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में एनआइसी कार्यालय के हाल में की गई। इसमें एडीसी सह अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी राहुल, चुनाव कानूनगो मनजिदर सिंह, कांग्रेस पार्टी से गुरविदर लाल, शिरोमणि अकाली दल से हरविदर सिंह, आप से चमकौर सिंह, भारत भूषण, धीरज वर्मा व भाजपा से विनोद कालिया मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा के दौरान इश्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रिक वोटिग मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान पोलिग बूथ पर कौन सी मशीन (कंट्रोल यूनिट व बेल्ट यूनिट) करने संबंधी रेंडमाइजेशन की गई है। इस संबंधी सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि दूसरी रेंडमाइजेशन दो फरवरी को की जाएगी।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि विधानसभा हलके के ईवीएम की तैयारी सुखजिदर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट हरदोछन्नी रोड गुरदासपुर, इंजीनियरिग विग रूम नंबर 101,104 ग्राउंड फ्लोर, गेट नंबर तीन में, दीननगर की बेअंत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी गुरदासपुर पोलिटेक्निकल विग रूम नंबर 205,206 प्रथम तल गेट नंबर एक में, बटाला हलके की बेरिग क्रिश्चियन कालेज बटाला, श्री हरगोबिदपुर हलके की बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कालेज किशनकोट, घुमाण, फतहगढ़ चूड़ियां हलके की सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां), फतेहगढ़ चूड़ियां में, विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक हलके की ईवीएम की तैयारी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के गुरदासपुर में होगी। जिले में सात विधानसभा हलकों में कुल 1554 पोलिग स्टेशन हैं।
a