Move to Jagran APP

सरकार ने सुविधा केंद्र में होने वाले कार्यो की फीस बढ़ाई

जब से कैप्टन सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली है आए दिन लोगों पर कोई न कोई नया टैक्स लगाकर बोझ डाला जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jan 2019 06:16 PM (IST)
सरकार ने सुविधा केंद्र में होने वाले कार्यो की फीस बढ़ाई
सरकार ने सुविधा केंद्र में होने वाले कार्यो की फीस बढ़ाई

सुनील थानेवालिया, गुरदासपुर

loksabha election banner

जब से कैप्टन सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली है आए दिन लोगों पर कोई न कोई नया टैक्स लगाकर बोझ डाला जा रहा है। इसी बीच अब पंजाब सरकार की ओर से लिए गए ताजे फैसले के दौरान सुविधा केंद्रों में होने वाले कार्यो की फीस में भारी बढ़ोतरी की गई है। इसे लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों को परेशानी से बचाने के लिए अधिकतर कार्य सुविधा केंद्रों के माध्यम से किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के तहत विभिन्न कार्यो की सरकारी फीस में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसका सीधा बोझ लोगों पर पड़ा है। काबिलेजिक्र है कि इससे पहले भी पंजाब सरकार द्वारा लोगों पर कई तरह के टैक्स लगाकर बोझ डाला गया है, जिसमें मुख्य रूप में कर्मचारियों पर सालाना 2400 रुपये टैक्स लगा दिया गया। दूसरी तरफ विधायकों के वेतन व सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं। इसके चलते लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। इन कार्यो के बढ़ाए रेट

काम पुराना रेट नया रेट

असला लाइसेंस 1900 2500

जमीन की नकल 230 350

कर्ज के फार्म 50 100

इन्कम प्रमाण पत्र 50 60

रेजीडेंस प्रमाण पत्र 60 70

नॉन इन्कम प्रमाण पत्र 100 200

एफीडेविट 50 60

लोग बोले-आर्थिक बोझ पड़ा

13

आम लोगों के लिए रोजी-रोटी कमाना मुश्किल : सतीश

सतीश कुमार का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा आए दिन लोगों पर कोई न कोई नया आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। इसके चलते आम लोगों के लिए दो वक्त की रोजी रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है। 14

बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान : विशाल

विशाल नंदा का कहना है कि पंजाब में बढ़ती महंगाई के कारण पहले ही हर वर्ग परेशान है। ऊपर से पंजाब सरकार द्वारा सुविधा केंद्रों में लोगों के होने वाले रोजमर्रा के कार्यो की फीसों में भी भारी वृद्धि कर दी गई है। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ा है। 15

रा¨जदर कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अमने मंत्रियों व विधायकों के वेतन व सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं और दूसरी तरफ जनता पर लगातार आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। लोगों ने कई उम्मीदों के साथ कैप्टन अम¨रदर ¨सह को पंजाब की सत्ता सौंपी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.