संवाद सहयोगी, गुरदासपुर: रिश्तेदार बताकर 50 हजार रुपए की ठगी मारने के मामले में थाना धारीवाल की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कृष्ण चंद पुत्र जगत राम निवासी डा. कालोनी वार्ड नंबर 09 धारीवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर 2022 को एक फोन नंबर से काल आई थी।

फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को उसका कनाडा से रिश्तेदार बताया। जिसके बाद उसने धोखे से 50 हजार रुपए की ठगी मार ली। एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि डीएसपी द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद ठगी मारने वाले व्यक्ति प्रभाकरण रंगासमी पुत्र रंगासमी निवासी केथानूर पुडोकलोनी पालादम केनूर तामिलनाडू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मेडिकल स्टोर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात चोर नामजद

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर: तीन दिन पहले शहर में चल रहे एक मेडिकल स्टोर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ थाना सिटी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। संजीव वोहरा पुत्र जोगिंदर वोहरा निवासी मोहन प्लाजा बैक साइड गुरदासपुर ने बताया कि उसकी बटाला रोड पर स्थित वोहरा मेडिकल स्टोर के नाम पर दुकान है।

15 मार्च को रात साढ़े आठ बजे के करीब दुकान बंद कर घर को चला गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के शट्टर के दोनों ताले टूटे हुए थे और दुकान के अंदर गल्ले का ताला भी टूटा हुआ था। जिसमें से 42 हजार रुपए चोरी थे।

Edited By: Himani Sharma