Move to Jagran APP

कैप्टन सरकार की नीतियों से तबाह हो रही खेती : रंधावा

शिरोमणि अकाली दल बादल की एक मी¨टग गांव जौहल नंगल में सरपंच सुख¨वदर ¨सह के निवास पर हुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 04:49 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 04:49 PM (IST)
कैप्टन सरकार की नीतियों से तबाह हो रही खेती : रंधावा
कैप्टन सरकार की नीतियों से तबाह हो रही खेती : रंधावा

संवाद सहयोगी, किला लाल ¨सह : शिरोमणि अकाली दल बादल की एक मी¨टग गांव जौहल नंगल में सरपंच सुख¨वदर ¨सह के निवास पर हुई। इसमें हलका डेरा बाबा नानक से सीनियर अकाली नेता इंद्रजीत ¨सह रंधावा विशेष तौर पर शामिल हुए।

loksabha election banner

पत्रकारों से बात करते इंद्रजीत ¨सह रंधावा ने कहा कि अपने आप को किसानों का हितैषी बताने वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार की किसान-मारू नीतियों की वजह से पंजाब की खेती तबाही की तरफ जा रही है। वहीं अन्नदाता कहलाने वाला किसान आर्थिक रूप में इतना कमजोर हो चुका है कि वो कर्ज के बोझ से आत्महत्या को मजबूर हो रहा है। मगर कांग्रेस सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ¨सह मुख्यमंत्री पंजाब के फरमान कि धान की बिजाई का समय काफी लेट रखा था, जिससे किसान परेशान हैं। धान लेट बीजने की वजह से कटाई भी देर से हुई। इससे धान में नमी की मात्रा ज्यादा हो गई तथा किसान की तरफ से मेहनत से पाली गई फसल की कद्र नहीं हो रही। दूसरी तरफ गन्ने की काश्त करने वाले किसान भी परेशानी में दिन गुजार रहे हैं। उन्हें गन्ने का पूरा भुगतान नहीं किया जा रहा। गन्ने की बढ़ी हुई 360 रुपये प्रति ¨क्वटल एमएसपी का भी पंजाब सरकार ने अभी तक ऐलान ना कर किसान वर्ग से धोखा ही किया है। उन्होंने कहा कि हलका डेरा बाबा नानक के कई किसानों पर धान की फालतू बल्लियों को खेतों में ही नष्ट करने के लिए आग लगाने की वजह से पर्चे तक दर्ज किए गए। पंजाब सरकार को खेतों की सफाई के लिए किसान वर्ग को अलग से फंड उपलब्ध करवाना चाहिए। इस मौके सरपंच सतनाम ¨सह सुखचैनीयां, सरपंच बल¨वदर ¨सह गज्जूगाजी, सरपंच पृथ्वीपाल ¨सह फत्तूपुर, सरपंच डा. तरलोचन ¨सह घुमनकलां, सरपंच जस¨पदर ¨सह झंगी, सरपंच जगदेव ¨सह कैले कलां, शरनजीत ¨सह तलवंडी रामा, मनमोहन ¨सह, संतोख ¨सह, गुरनाम ¨सह, पूर्व सरपंच बल¨वदर ¨सह, मोहन ¨सह, सतवीर ¨सह लाली, दलजीत ¨सह, रविकरन ¨सह डेरा पठाना, परमजीत ¨सह, आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.