Move to Jagran APP

Gurdaspur: घरेलू कारणों से परेशान होकर सेंट्रल जेल में दर्जा चार के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

केंद्रीय जेल गुरदासपुर में तैनात एक दर्जा चार कर्मचारी ने जेल कांप्लेक्स में बने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुलाजिम की पहचान राज कुमार उर्फ राजू पुत्र श्याम लाल निवासी गांव गग्गल जिला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaFri, 26 May 2023 07:30 PM (IST)
Gurdaspur: घरेलू कारणों से परेशान होकर सेंट्रल जेल में दर्जा चार के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
घरेलू कारणों से परेशान होकर सेंट्रल जेल में दर्जा चार के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता । केंद्रीय जेल गुरदासपुर में तैनात एक दर्जा चार कर्मचारी ने जेल कांप्लेक्स में बने अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मुलाजिम की पहचान राज कुमार उर्फ राजू पुत्र श्याम लाल निवासी गांव गग्गल जिला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

फांसी लगा कर दी जान 

जानकारी के अनुसार राज कुमार जेल के अंदर गुरुद्वारा साहिब की संभाल भी करता था। वह पिछले कुछ दिनों से घरेलू कारणों के चलते काफी परेशान था। शुक्रवार को सुबह तीन बजे के करीब उसने अपने क्वार्टर में ही गले में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

धारा 174 के तहत की जा रही कार्रवाई

जेल अधिकारियों ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना सिटी में इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।