दीनानगर, जागरण संवाददाता। थाना दीनानगर की पुलिस ने साढ़े आठ वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के प्रयास के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी साढ़े आठ साल की बेटी तीसरी कक्षा में पढ़ती है। 17 मार्च को शाम चार बजे के करीब वह बाहर निकली थी। जिसकी तलाश करती हुई वह अपनी जेठानी के गेट के पास पहुंची तो उसकी बेटी भागती हुई पड़ोस में रहती एक महिला के घर से बाहर आई।

खुद को छूटकर भागी

जिसको उसने पूछा कि वह इस घर में क्या कर ही थी तो उसने बताया कि आरोपित निखिल कुमार उर्फ वंश पुत्र जीवन उसे घर के अंदर बहाने से ले गया था और कमरे में ले जाकर अपने कपड़े उतार कर उसकी बेटी के भी जबरन कपड़े उतराने लगा था। जिससे छूट कर वह भाग आई। जिस घर से उसकी बेटी बाहर निकली तो वह उसके घर गई तो आरोपित जल्दी से कपड़े पहन कर गली की तरफ भाग गया।

Edited By: Jagran News Network